आप तो जानते ही होंगे कि मंगलवार का दिन हनुमानजी का दिन माना जाता है। इस दिन हनुमानजी की उपासना करना सर्वोत्तम माना जाता है। ऐसे में इस दिन हनुमान मंदिरो में भक्तों की भीड लगी रहती है।
बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए कोई मंत्र जाप करता है तो कोई हनुमान चालीसा का पठन करता है। लेकिन मंगलवार के दिन कुछ ऐसे काम है, जिसे करे से हमें बचना चाहिए।
कहा जाता है कि मंगलवार को इन कामों को करने से बजरंगबली रुठ जाते है। तो आइए आज हम इस आर्टिकल में आपको बताते है कि मंगलवार को किन किन कार्यों को नहीं करना चाहिए। इस खबर के बारे में विस्तार से जानते है।
बता दें कि मंगलवार के दिन सौन्दर्यप्रधान खरीदने से माना जाता है। क्योंकि इससे वैवाहिक संबंधो में दरार आ जाती है। अगर आप सौन्दर्यप्रधान के साधन खरीदना चाहते है तो उसके लिए सोमवार और शुक्रवार का दिन उपयुक्त माना जाता है। इस दिन खरीदे साधन से सौभाग्य में वृद्धि होती है।
2. दूध से बनी चीजें नहीं खरीदनी चाहिएबता दें कि मंगलवार को दूध से बनी मिठईयां जैसी की बर्फी, रबडी और कलाकंद नहीं खरीदनी चाहिए। क्योंकि दूध को चंद्रमा का कारक माना गया है। चंद्रमा और मंगल दोनों एक दूसरे के विरोधी है। इसलिए मंगल के दिन दूध से बनी चीजों का प्रयोग नहीं करना चाहिए ना ही इसे दान करना चाहिए।
मंगलवार के दिन बेसन की बूंदी से बने हुए लड्डू खरीदने या घर पर बनाकर हनुमान जी को भोग लगाने से हनुमान प्रसन्न होते है।
3. मांस-मदीरा से दूरी बनाएं रखना चाहिएइस दिन भूलकर भी मांस नहीं खरीदना चाहिए या फिर उसका सेवन नहीं करना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से व्यक्ति के कुटुंब पर विपत्ति आ जाती है।
4. मछली भूलकर भी ना खाएंइस दिन मछली खाने और खरीदने वाले व्यक्ति का पैसा पानी की तरह बहकर खत्म हो जाता है।
5. काले रंग के वस्त्र नहीं खरीदना चाहिएमंगलवार के दिन काले रंग के वस्त्र ना ही धारण करना चाहिए ना ही खरीदना चाहिए। इस दिन लाल रंग के वस्त्र पहनने से मंगल दोष का प्रभाव कम होता है।
You may also like
रात को भुने हुए लहसुन की एक कली, पुरुषों को बना देगी बाहुबली, एक बार आजमा के देख अगर नहीं है यकीन ∘∘
केवल एक महीने में कर्ज से छुटकारा पाएं,कर्ज से छुटकारा पाएं, इस उपाय के बारे में जानें,आप जानकर खुश हो जाओगे।..
रोजाना की ये 5 गलतियां आपको समय से पहले बूढ़ा बना देती हैं, आज ही बदल लें ये आदतें वरना बाद में पड़ेगा पछताना
MI vs CSK Highlights: 4, 6, 6, वानखेड़े में शिवम दुबे ने मचा दी उथल-पुथल, सीजन में पहली बार किया ऐसा धमाका
Motorola Edge 60 Leak Reveals Premium Specs Ahead of April 24 Launch: 6.7” pOLED Display, Dimensity 7300, 50MP Camera