नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के लोगों को शुक्रवार रात आसमान में एक तेज रोशनी दिखी। कुछ ही पलों के लिए रोशनी की यह तेज रेखा दूर तक पसर गई, जिसे देखकर लोग अचंभित हो गए तो कई लोग डर भी गए। असल में यह एक उल्कापिंड था, जिसे कुछ लोगों ने अपने कैमरों में भी कैद किया। अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
चमचमाती रोशनी की लकीर एक जगह से शुरू होकर काफी दूर तक फैलती दिखी। माना जा रहा है कि उल्कापिंड हवा में ही टूटकर बिखर गया। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम से अलीगढ़ तक कई शहरों से यह नजारा दिखा। कई लोगों ने इस नजारे को कैमरे में कैद करके अपने अनुभव साझा किए हैं।
जल्द ही इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। आग जैसी चमकदार लकीर छोड़ते हुए उल्कापिंड आगे बढ़ा और फिर छोटे-छोटे टुकड़ों में बिखर गया। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसके वीडियो शेयर करते हुए इसकी तुलना ‘टूटते तारे के विस्फोट’ से की। बहुत से लोगों ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में ऐसा नजारा कभी नहीं देखा था।
विशेषज्ञों का कहना है कि संभवत: यह एक ‘बोलाइड’ थी। बोलाइड उल्कापिंड का वह प्रकार है जो पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करने पर तीव्र घर्षण और गर्मी के कारण टूटकर टुकड़ों में बिखर जाता है। हवा में ही इसके टुकड़े-टुकड़े हो जाने की वजह से जमीन पर किसी तरह के नुकसान की आशंका नहीं है।
You may also like
एच-1बी वीज़ा की फ़ीस बढ़ने से भारतीय लोगों का कितना फ़ायदा, कितना नुक़सान?
Litton Das ने रचा इतिहास, शाकिब अल हसन को पछाड़ बने बांग्लादेश के टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
होंडा एक्टिवा ई बनाम टीवीएस आई-क्यूब और बजाज चेतक: कौन सा ई-स्कूटर है बेहतर?
कांग्रेस पार्टी अपनी नीतियों के कारण वजूद खो रही : सौरभ बहुगुणा
भारत और ग्रीस के बीच पहला नौसैनिक अभ्यास: हिंद महासागर से भूमध्य सागर तक का संदेश