रामपुर: सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने दीपावली पर रामपुर वालों को शुभकामनाएं दी हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा- ‘दीये जलते नहीं हैं रोशन होते हैं। जो लोग दीये रोशन करते हैं उनका मकसद सिर्फ उजाला देना होता है।
ठंडक देना होता है। उनका मकसद नफरतों के अंधरों को मिटाना होता है। मैं उन लोगों की सराहना करता हूं और उनसे मोहब्बत करता हूं। आई लव देम।’
गौरतलब है कि आजम खान बीते 23 सितंबर को 23 महीने के बाद जेल से रिहा हुए हैं। उन्हें कई आपराधिक मामलों में जमानत मिली है। सीतापुर जेल से बाहर निकलने के बाद वह दिल्ली गए जहां अपना इलाज करवाया। इस समय रामपुर में हैं। मीडिया चैनलों से इंटरव्यू के दौरान वह कई बार कह चुके हैं कि यूपी सरकार ने उन पर बकरी चोरी जैसे मुकदमे करवाए। वे 10 बार विधायक और 9 बार मंत्री रह चुके हैं। यूपी सरकार को उनकी हैसियत के मुताबिक मुकदमे दर्ज करवाना चाहिए था।
अखिलेश यादव मिलने पहुंचे थे रामपुरसीतापुर जेल से रिहा होने के तुरंत बाद आजम खान दिल्ली चले गए। वहां के अस्पतालों में अपना इलाज करवाया। अब वह वापस रामपुर आ चुके हैं। कुछ दिन पहले ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव आजम खान और उनके परिवार से मुलाकात करने रामपुर आए थे। काफी देर तक बंद कमरे में दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई।
You may also like
OPS Pension लेने पर अड़े कर्मचारी अब जंतर-मंतर पर देंगे धरना, UPS को 5% कर्मचारियों ने भी नहीं अपनाया
आईसीसी रैंकिंग : जसप्रीत बुमराह टेस्ट गेंदबाजों में शीर्ष पर बरकरार, यहां हुआ फेरबदल
₹5 लाख लगाओ, ₹15 लाख से ज्यादा पाओ… ये FD स्कीम दे रही धमाकेदार रिटर्न!
असम में ADRE परीक्षा की तैयारी के लिए सर्वश्रेष्ठ कोचिंग कैसे चुनें
'अनंत सिंह अपराधी तो आनंद मोहन साधु हैं क्या? आरके सिंह भूमिहार-राजपूतों में आग लगा रहे', गरम अलख बाबा की बतकही पढ़िए