ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज भले ही हार गयी. लेकिन आखिरी मैच में भारतीय टीम ने जिस तरह से वापसी की यह देखने योग्य था. भारत ने इस मैच में टॉस गंवा दिया था लेकिन भारतीय टीम इस बार जबरदस्त वापसी किये. भारत ने इस मैच में पहले गेंदबाजी किया और कंगारू टीम को 236 रन पर ऑलआउट किये. वही जवाब में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की जबरदस्त 121 रन की पारी की बदौलत और कोहली ने श्द्नार 70 रन की पारी खेल कर इस मैच में भारत को 9 विकेट से जीत दिलायी.
दोनों खिलाड़ी के लिए यह सीरीज बेहद अहम था लेकिन अब आलोचनाओ पर दोनों ने जबरदस्त खेल दिखाया है. इस मैच में बेहतरीन पारी खेलकर जीत दिलाने और इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने पर रोहित प्लेयर ऑफ़ मैच और सीरीज भी चुन गया है. इसके बाद उन्होंने बयान दिया.
‘अब हम यहां दुबारा नहीं आयेंगे…’, जीत के बाद रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयानइस मैच में भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 विकेट से एक बड़ी जीत हासिल की. वही कंगारू गेंदबाज का
मुझे यहाँ आना हमेशा से पसंद रहा है, और इस जगह (सिडनी में) क्रिकेट खेलने में मुझे बहुत मज़ा आया। 2008 (ऑस्ट्रेलिया का उनका पहला दौरा) की यादें ताज़ा हो गईं, बहुत मज़ा आया। पता नहीं हम (क्रिकेटर के तौर पर) वापस आएँगे या नहीं, लेकिन मैंने हर पल का भरपूर आनंद लिया। इतने सालों में मिली तमाम तारीफों के बावजूद हमने क्रिकेट खेलने का भरपूर आनंद लिया है। पिछले 15 सालों में जो कुछ भी हुआ, उसे भूल जाइए, मुझे हमेशा से यहाँ खेलना पसंद रहा है, मुझे लगता है कि विराट के लिए भी यही होगा। शुक्रिया ऑस्ट्रेलिया.
You may also like

एनडीए के लोग पहले बताएं कि उनका 'सीएम फेस' कौन होगा : तेजस्वी यादव

Rovman Powell बांग्लादेश के खिलाफ पहले T20I में रच सकते हैं इतिहास, WI का एक क्रिकेटर ही बना पाया है ये रिकॉर्ड

दक्षिण कोरिया: पूर्व फर्स्ट लेडी भ्रष्टाचार मामले की जांच कर रही स्पेशल काउंसिल टीम में 2 पूर्व जज शामिल

इटानगर में उल्फा का कैडर गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

दिल्ली में कीर्तन दरबार में शामिल हुए केजरीवाल और भगवंत मान





