जब शादी तय हो जाती है तो दो मंगेतरों का मिलना आम बात है, खासकर आज के जमाने में शादी के पहले एक दूसरे को जान लेना बेहद जरूरी है. लेकिन शादी के पहले सुहागरात मना लेना आम बात नहीं है. ऐसा ही कुछ हुआ राजस्थान के अलवर में. यहां एक मंगेतर अपनी होने वाली बीवी से शादी से पहले मिलने पहुंचा. इस बीच घर के सभी लोग घर से बाहर गए हुए थे. होने वाली दुल्हन भी दूल्हे से मिली, लेकिन फिर दूल्हे ने कुछ ऐसा किया कि दुल्हन को गुस्सा आ गया. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.
मामला है राजस्थान के अलवर का. शादी के पहले और सगाई के बाद दूल्हा अचानक दुल्हन के घर आ धमका. इसके बाद जोर जबरदस्ती से दुल्हन के साथ संबंध बनाए. इस बात से दुल्हन भड़क गई. जब घर वाले वापस आए तो होने वाली दुल्हन उनके सामने रोने लगी और घर वालों को सारी बात बताई. इस बात पर गुस्सा होकर लड़की के घर वालों ने पुलिस को सूचना दी और मामला दर्ज कराया.
नाबालिग थी दुल्हन
गांव में रहने वाली एक नाबालिग किशोरी की कुछ दिन पहले सगाई हुई थी. परिवार का कहना था कि जल्द ही बेटी बालिग होने वाली थी, उसके बाद उसकी शादी करने वाले थे. इस दौरान किशोरी अपने होने वाले पति से फोन पर भी बातचीत करती थी और परिवार को इस बारे में जानकारी थी.
घर के लोग खेत गए हुए थे. कुछ देर में ही किशोरी के परिवार वाले खेत से लौट आए तो मंगेतर डर गया और वहां से भाग गया. बाद में इसकी सूचना उसके परिवार को दी गई और फिर केस दर्ज कराया गया. पुलिस ने अब आरोपी को अरेस्ट कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.
You may also like
सहारा इंडिया निवेशकों के लिए खुशखबरी! खातों में आने लगा पैसा, रिफंड प्रक्रिया ने पकड़ी रफ्तार
रेनॉ ने पेश की इलेक्ट्रिक Kwid, जल्द ही भारत में दस्तक देगी ये EV
प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना की धमाकेदार शुरुआत! भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा 331 रन का विशाल लक्ष्य
अपनी लाल साड़ी का पल्लू लहरा कर महिला` ने रुकवाई ट्रैन टूटी पटरी पर गुजरने वाली थी रेलगाडी
लड़कियों को रात में नहीं जाने देना चाहिए बाहर, गैंगरेप केस में ममता बनर्जी का विवादित बयान!