दिल्ली के रंजीत नगर इलाके में एक बुजुर्ग महिला के घर में खिलौने वाली बंदूक दिखाकर लूटपाट करने के आरोप में एक नौकरानी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों में दो कथित लुटेरे मोनू उर्फ विकास राठी और अक्षय और नौकरानी का रिश्तेदार कैलाश उर्फ गंजू शामिल हैं।
अधिकारियों के अनुसार, कैलाश ने नौकरानी से कहा था कि उसे पैसों की जरूरत है, जिसके बाद दोनों ने मिलकर लूट की योजना बनाई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘पांच अक्टूबर को घर की मालकिन, उनकी नौकरानी और एक अन्य महिला घर में थीं। इसी दौरान दरवाजा खुला देखकर लुटेरे अंदर घुस गए।
उन्होंने खिलौने वाली बंदूक दिखाकर तीनों महिलाओं को बाथरूम में बंद कर दिया और पांच लाख रुपये लेकर फरार हो गए।’’ अधिकारी ने बताया कि मोनू और अक्षय पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें गैंगस्टर एक्ट, शस्त्र अधिनियम और हत्या के प्रयास के मामले शामिल हैं।
You may also like
केवल 80 रुपए से बनाया 800 करोड़ का कारोबार जानिए कैसे` हुआ यह करिश्मा
सिवनीः 10 घंटे में पुलिस ने ढूंढ निकाली लापता 7 साल की बच्ची
जबलपुर : स्मार्ट मीटर से घर में लगी आग, दो लाख का नुकसान
छोटा था लड़का देख डोल गया 2 बच्चों की मां का` दिल कहा- चलोगे मेरे साथ… Ex पति को दिया मंगल सूत्र और…
मां-बेटी एकसाथ हुई प्रेग्नेंट डिलीवरी भी एक ही दिन हुई डॉक्टरों` ने बताया कुदरत का करिश्मा