Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रयागराज में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर हमला बोला. पश्चिम बंगाल की हिंसा, औरंगजेब-राणा सांगा विवाद, वक्फ कानून संशोधन, और भू-माफिया जैसे मुद्दों पर उन्होंने बीजेपी को कठघरे में खड़ा किया. अखिलेश ने बीजेपी पर साम्प्रदायिक दंगे भड़काने, जमीन हड़पने, और समाज को बांटने का आरोप लगाया.
बीजेपी पर दंगा भड़काने का आरोपअखिलेश ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और 24 परगना जिलों में हुई हिंसा के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा ‘पश्चिम बंगाल में जो हिंसा हुई है. उस पर जांच हो रही है. कार्रवाई भी हो रही है. उस मामले में कई लोग गिरफ्तार भी कर लिए गए हैं. दंगा कराने में अगर किसी का हाथ होता है तो बीजेपी का ही हाथ होता है.’ उन्होंने कन्नौज हिंसा का उदाहरण देते हुए दावा किया कि बीजेपी ने एक गरीब व्यक्ति को इस्तेमाल कर धार्मिक स्थल पर जानवर का मांस फेंकवाया. जिससे बड़े पैमाने पर दंगा भड़का. इस हिंसा में 17 बीजेपी नेता जेल गए और उन पर एनएसए की कार्रवाई हुई. अखिलेश ने कहा ‘जहां भी जाति और धार्मिक हिंसा होती है वहां बीजेपी के लोग शामिल रहते हैं.’
औरंगजेब-राणा सांगा विवादराणा सांगा और औरंगजेब को लेकर चल रहे विवाद पर अखिलेश ने स्पष्ट रुख अपनाया. उन्होंने कहा ‘इतिहास को इतिहास ही रहने दें. जो इतिहास हमारे विकास को रोकता हो, जो इतिहास हमारे आपके बीच में मनमुटाव पैदा करता हो. एक दूसरे को ऊंचा-नीचा दिखाने के लिए हो, उस इतिहास को इतिहास ही रहने देना चाहिए. उस पर कोई चर्चा नहीं करनी चाहिए.’ उन्होंने बीजेपी पर इतिहास के नाम पर समाज में जहर घोलने का आरोप लगाया और कहा कि वर्तमान समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए.
बीजेपी को भू-माफिया पार्टी का तमगाअखिलेश ने बीजेपी को ‘जमीनी नहीं, बल्कि भू-माफिया पार्टी’ करार दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी जहां भी जमीन देखती है उसे हड़प लेती है. प्रयागराज में भी बड़े पैमाने पर जमीनों पर कब्जे की आशंका जताते हुए उन्होंने कहा ‘पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) से सूची निकलवाएंगे तो सच्चाई सामने आएगी.’ अखिलेश ने बीजेपी पर तालाब, सरकारी जमीन, और विवादित जमीनों पर पुलिस का दबाव बनाकर कब्जा करने का इल्जाम लगाया. उन्होंने बौद्ध और जैन धर्म के धार्मिक स्थलों की जमीनें हड़पने का भी आरोप लगाया.
वक्फ कानून संशोधनवक्फ संशोधन कानून पर अखिलेश ने कहा ‘हम वक्फ संशोधन कानून के शुरू से खिलाफ थे. बीजेपी हमेशा छीनने की राजनीति करती है.’ उन्होंने नोटबंदी, जीएसटी, और एंग्लो-इंडियन आरक्षण खत्म करने जैसे कदमों का जिक्र करते हुए बीजेपी की नीतियों को अर्थव्यवस्था और समाज के लिए हानिकारक बताया. अखिलेश ने कहा ‘जीएसटी ने व्यापार को बर्बाद कर दिया. विश्वविद्यालयों में कुलपति और आयोग की नियुक्तियों में आरक्षण छीना जा रहा है.’ उन्होंने जैन समुदाय के आंदोलन का हवाला देते हुए कहा कि सरकार जैन मंदिरों की जमीनें भी छीन रही है.
प्रयागराज में अखिलेश ने यूपी की कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा ‘प्रयागराज में युवक को जिंदा जला दिया गया. ये कोई मामूली घटना नहीं है.’ अतीक अहमद की हत्या के आरोपियों के बैकग्राउंड पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा ‘गरीब परिवार के लोगों के पास महंगी पिस्टल कहां से आई? सरकार जवाब नहीं दे पाएगी.’ अखिलेश ने बीजेपी पर दलित उत्पीड़न और सामाजिक भेदभाव को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया.
अखिलेश यादव ने प्रयागराज में बीजेपी को हर मोर्चे पर घेरने की कोशिश की. पश्चिम बंगाल हिंसा से लेकर औरंगजेब विवाद और वक्फ कानून तक, उन्होंने बीजेपी पर समाज को बांटने, दंगे भड़काने, और जमीन हड़पने के गंभीर आरोप लगाए. उनका यह आक्रामक रुख 2027 के विधानसभा चुनावों की तैयारी का हिस्सा माना जा रहा है.
यह भी पढे़ं-
You may also like
बच्चों का भविष्य खराब करते हैं ऐसे मां-बाप, होते हैं अपनी संतान के दुश्मन' ∘∘
Chanakya Niti: जिस घर की मुखिया में होती है ये 4 आदत. वहां कभी नहीं रुकती बरकत ∘∘
Chanakya Niti: चाणक्य के अनुसार किसी से दुखी होने से बेहतर करें ये काम. फिर नहीं होगा पछतावा ∘∘
Chanakya Niti: अब बेटे की वजह से समाज में पिता की नहीं उड़ेगी मजाक लेकिन माननी होगी चाणक्य की ये बात ∘∘
आचार्य चाणक्य के अनुसार स्त्रियों की ये गुप्त बातें सबको होनी चाहिए पता ∘∘