कानपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में शराबी पतियों से तंग आकर दो महिलाओं ने एक-दूसरे से शादी कर ली। कविता और गुंजा उर्फ बबलू ने गुरुवार शाम को देवरिया के शिव मंदिर में शादी कर ली। इनकी शादी इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी है। मंदिर में गुंजा ने दूल्हे की भूमिका निभाई और कविता को सिंदूर लगाया। इसके अलावा उसके साथ माला पहनी और सात फेरे पूरे किए। छोटी काशी के नाम से मशहूर देवरिया में दोनों ही महिलाएं घरेलू हिंसा से पीड़ित थीं और शराबी पतियों के साथ उनकी शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं थी। गुंजा और कविता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए एक दूसरे से मिलीं।
सोशल मीडिया के जरिए जुड़ीं बातचीत होने लगी तो पता चला कि दोनों एक जैसी ही परिस्थितियों से जूझ रही थीं। वहीं मीडिया से बात करते हुए गुंजा ने कहा, हम दोनों सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे से मिले और अपने पतियों के शराब पीने और दुर्व्यवहार से परेशान थे। इसने हमें शांति और प्रेम का जीवन चुनने के लिए मजबूर किया। हमने गोरखपुर में एक कपल के रूप में रहने और खुद को अच्छी जिंदगी देने के लिए काम करने का फैसला किया है। अब दोनों एक रूम रेंट पर लेने और एक मैरिड कपल के रूप में अपनी जर्नी शुरू करने की योजना बना रहे हैं।
You may also like
Window Vs Split AC: विंडो या स्प्लिट, जानें कौन सा AC है आपके लिए बेस्ट
Khatu Shyam Ji: खाटू श्याम बाबा के आज शाम 5 बजे तक नहीं होंगे दीदार, जानिए क्यों
चीन की अनोखी विवाह प्रथा: रात को पति-पत्नी, सुबह अजनबी
अनोखे बोनस: कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को दिए गए असामान्य इनाम
Need an Instant Loan of ₹1 Lakh? Here's What You Should Know Before Applying