अगली ख़बर
Newszop

'हर टीम भारत को हरा सकती है' भारत के खिलाफ मैच से पहले बांग्लादेशी कोच ने दिखाए तेवर, टीम इंडिया को दी खुली चुनौती

Send Push

Team India: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में आज भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच सुपर 4 का चौथा मुकाबला खेला जाना है. इस मैच से पहले खेले गए 3 मैचों में बांग्लादेश, भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) को जीत मिली है. हालांकि टीम इंडिया (Team India) पॉइंट टेबल में नंबर 1 पर बरकरार है. अब आज भारत और बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के बीच मैच में जो भी टीम विजेता बनेगी, वो टीम एशिया कप 2025 के फाइनल में लगभग अपनी जगह पक्की कर लेगी.

भारतीय टीम (Team India) एशिया कप 2025 जीतने की प्रबल दावेदार है, अब तक खेले गए 4 मैचों में भारतीय टीम को किसी भी टीम ने चुनौती पेश नही की है, टीम इंडिया ने हर मैच आसानी से अपने नाम किया है. ऐसे में बांग्लादेश के कोच फिल सिमंस (Phil Simmons) ने कहा कि मौजूदा समय में भारतीय टीम को हराना ज्यादा मुश्किल काम नही है.

हम Team India को आसानी से शिकस्त दे सकते हैं: फिल सिमंस

बांग्लादेश के कोच फिल सिमंस का मानना है कि भारतीय टीम (Team India) को आज के समय में हराना कोई बड़ा काम नहीं है. फिल सिमंस का मानना है कि भारत को हराने के लिए उसकी कमजोरियों पर वार करना होगा. फिल सिमंस ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि

“हर टीम भारत को हरा सकती है. यह इस बात पर निर्भर नहीं कि भारत ने पहले क्या किया. बुधवार को क्या होता है, उस तीन-चार घंटे में क्या होता है, उस पर निर्भर करता है. हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे और भारत की कमजोरियों को ढूंढने की कोशिश करेंगे. यही तरीका है जिससे हम मैच जीतते हैं. हर मैच, खासकर भारत के खिलाफ मुकाबला उत्साह से भरपूर होता है क्योंकि वे दुनिया की नंबर एक टी20 टीम हैं. हम बस इस उत्साह का मजा लेंगे. हम उस पल का आनंद लेंगे और खेल का लुत्फ उठाएंगे.”

फिल सिमंस को एसीसी से है इस बात की नाराजगी

बांग्लादेश का सुपर 4 में शेड्यूल बेहद टाइट है. सुपर 4 में एक दिन का गैप था, उस दिन कोई मैच नही खेले गए. ऐसे में अगर उस दिन मैच होता तो बांग्लादेश को लगातार 2 दिन मैच नही खेलना पड़ता. बांग्लादेश की टीम को आज 24 सितंबर को भारतीय टीम का सामना करना है, वहीं दूसरे दिन यानि 25 सितंबर को बांग्लादेश का सामना पाकिस्तान से होगा.

अगर भारतीय टीम (Team India) आज बांग्लादेश को शिकस्त देती है, तो कल होने वाला मैच सेमीफाइनल मैच की तरह होगा, जो भी टीम वो मैच जीतेगी उसकी एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह पक्की हो जाएगी. बांग्लादेश के कोच ने एसीसी के शेड्यूल पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि

“लगातार 2 दिन टी20 या वनडे मैच खेलना बहुत मुश्किल है. यह अच्छा नहीं है, लेकिन हम तैयार हैं. हमने बहुत मेहनत से ट्रेनिंग की है. मुझे लगता है कि हमारे खिलाड़ी इतने फिट हैं कि वे लगातार दो मैच खेल सकते हैं. लेकिन यह किसी भी टीम के लिए आसान नहीं है. यह जितना लोग सोचते हैं, उससे कहीं ज्यादा मुश्किल है.”

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें