Tata Motors जल्द ग्राहकों के लिए एक और नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी में है. टाटा की Sierra EV लॉन्च होने के बाद Hyundai Creta EV और Maruti e-Vitara को कांटे की टक्कर दे सकती है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को लेकर इस बात की चर्चा है कि कंपनी पेट्रोल और डीजल से पहले इस गाड़ी के इलेक्ट्रिक अवतार को लॉन्च कर सकती है. 2025 के शुरुआत में आयोजित हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में इस गाड़ी के प्री प्रोडक्शन मॉडल की झलक दिखाई गई थी.
Tata Sierra EV FeaturesGaadiwaadi के अनुसार, इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में फ्लोटिंग ट्रिप स्क्रीन सेटअप होगा जो ड्राइवर डिजिटल डिस्प्ले, सेंट्रल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और पैसेंजर साइड इंफोटेनमेंट यूनिट के रूप में काम करेगा. इसके अलावा इस कार में पैनोरमिक सनरूफ, डैशकैम, हेड्स-अप डिस्प्ले (HUD), वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले कनेक्टिविटी जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे.
Tata Sierra EV Safety Featuresटाटा की इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी में हाल ही में लॉन्च हुई हैरियर ईवी वाले ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे जैसे कि लेवल 2 ADAS, 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे कई फीचर्स को इस गाड़ी में शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा ये गाड़ी V2L (व्हीकल-टू-लोड) और V2V (व्हीकल-टू-व्हीकल) जैसे एडवांस चार्जिंग टेक्नोलॉजी से भी लैस होगी.
सीटिंग ऑप्शन्स की जानकारी6 और 7 सीटर वेरिएंट के अलावा टाटा मोटर्स इस एसयूवी के हाई-एंड वेरिएंट के साथ 4 सीटर लाउंज टाइप केबिन लेआउट भी पेश करने की तैयारी कर रही है. हालांकि, अभी इस 4 वेरिएंट को स्पॉट नहीं किया गया है, लेकिन आने वाले दिनों में इसके बारे में और जानकारी मिलने की उम्मीद है. इस कॉन्सेप्ट मॉडल में पीछे की तरफ L आकार की सोफा जैसी सीटें दिखाई गई थीं, जिनमें फोल्डेबल ट्रे टेबल, स्मार्टफोन चार्जर और इंफोटेनमेंट स्क्रीन जैसी कई खूबियां थीं.
You may also like
अगर` आपकी कार पानी में गिर जाए तो कैसे बचाएं अपनी जान? जानिए वो जरूरी कदम जो हर ड्राइवर और यात्री को पता होने चाहिए
भारत ने नियमों का पालन किया, रूसी तेल से लाभ नहीं उठाया: हरदीप सिंह पुरी
झारखंड हिंदी साहित्य भारती की ओर से 21 सितंबर को होगा कार्यक्रम का आयोजन
डीएवी हेहल में दो शिक्षकों का सेवानिवृत्ति पर सम्मान
खुड़खुड़ी जुआ खेलाने की सामाग्री के साथ दाे आराेपित गिरफ्तार