भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच T20I सीरीज का मुकाबला जारी है. भारत इस सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है तो वही तीसरा टी20 रविवार को होने वाला है. इस मैच में हार हाल में भारतीय टीम जीत हासिल करना चाहेगी. यह मैच शुरू होने से पहले ही क्रिकेट के फैंस को बड़ा झटका लगा है. दुनिया के महान खिलाड़ी में से गिने जाने वाले धाकड़ खिलाड़ी ने T20I फ़ॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया है. क्रिकेट के फैंस अब इस लीजेंड को T20I में खेलते हुए नहीं दिखेगा. यह फैसला टी20 विश्वकप 2026 जो अगले कुछ ही महीने में होने वाला है उससे पहले लिया गया है.
भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के बीच दिग्गज क्रिकेटर ने T20I से लिया संन्यासT20I मुकाबले के लिए फैंस का इतंजार था लेकिन उससे पहले एक चौकाने वाला ऐलान हो गया. वह बल्लेबाज न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी केन विलियमसन है जिन्होंने T20I इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. वो भी ठीक विश्वकप 2026 से पहले. चोट और फॉर्म की वजह से वह टीम से बाहर रह रहे थे और 2024 में ही आखिरी T20I मैच में भाग लिए थे.
2011 में डेब्यू करने वाले क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन अपने टीम को कई अहम् मैच में जीत दिलाई. अब वह संन्यास लेकर टेस्ट पर ज्यादा फोकस कर रहे है . उन्होंने वनडे से दूरी बनते हुए टेस्ट पर ही फोकस कर रहे है.
केन विलियमसन ने संन्यास लेते हुए कही ये बातन्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी केन विलियमसन ने संन्यास के बाद कहा कि, “क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से हटने का यही सही समय है. मैं यादों और अनुभवों के लिए बहुत आभारी हूं. टी20 टीम में बहुत सारी प्रतिभाएं हैं और अगला दौर इन प्लेयर्स को क्रिकेट में लगाने और टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार करने के लिए अहम होगा , ”
विलियमसन ने कहा कि, “मिचेल सेंटनर एक बेहतरीन कप्तान हैं. उन्होंने अपनी लीडरशिप क्षमता दिखाई है। अब समय आ गया है कि न्यूजीलैंड की टीम को इस फॉर्मेट में आगे बढ़ाया जाए और अब मैं दूर से ही इस टीम को सपोर्ट करुंगा. मुझे इस टीम की बहुत परवाह है। मुझे इंटरनेशनल क्रिकेट और इस माहौल में खेलना पसंद है। मैं न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ संवाद जारी रखूंगा.”
You may also like

बेटियों की जीत में रोहित शर्मा ने जी लिया 2027 वाला सपना, स्टैंड्स में खड़े-खड़े आंखों से बहने लगे आंसू

थम्मा की बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई, 140 करोड़ के लक्ष्य की ओर बढ़ता

मैं नि:शब्द हूं... टीम इंडिया के 'कबीर खान' अमोल मजूमदार, चैंपियंस बनाने के बाद यूं जाहिर की खुशी

भविष्य के संकेत: बुरे समय की चेतावनी

राजस्थान में दुल्हन की शादी के 13 दिन बाद रहस्यमय गायब होने की घटना




