दीपक बोरसे/धुले: धुले जिले की जेल में एक न्यायिक महिला बंदी (judicial women prisoners) ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है. 20 वर्षीय युवती ने महिला सेल के पास स्थित बाथरूम के पास फांसी लगाई, जिससे उसकी मौत हो गई. युवती दो दिन पहले ही न्यायिक हिरासत में आई थी. इस घटना से पुलिस और जेल प्रशासन पर सवाल उठे हैं.
मृतका के परिवार वालों ने पुलिस सुरक्षा की कमी और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. युवती का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु (sudden death) का मामला दर्ज किया है और कानूनी प्रक्रिया जारी है. जेल अधीक्षक (Jail Superintendent) ने घटना की पुष्टि करते हुए उचित जांच का भरोसा दिया है.
दो दिन ही इस युवती को एक अपराध में न्यायिक हिरासत मिली थी बता दें कि दो दिन पहले ही इस युवती को एक अपराध में न्यायिक हिरासत मिली थी, जिसके चलते उसे जेल लाया गया था. वहीं, युवती के जेल में ही फांसी लगाने से उसके रिश्तेदार काफी आक्रोशित हो गए हैं. जेल में पुलिस सुरक्षा के बावजूद संबंधित युवती ने फांसी कैसे लगाई? यह सवाल युवती के रिश्तेदारों ने उठाया है. साथ ही, रिश्तेदारों ने युवती के शव को जेल के बाहर ले जाने का भी विरोध किया है.
दोषियों पर कार्रवाई की मांग बता दें कि जेल के अधिकारियों ने परिवार को समझाने के बाद युवती का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भाऊसाहेब हिरे अस्पताल भेजा है. इस मामले में धुले शहर पुलिस थाने में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है और सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं, यह जानकारी जेल अधीक्षक एकनाथ शिंदे ने दी है. वहीं, मृतक युवती के रिश्तेदारों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.
You may also like
दिल्ली विधानसभा चुनाव: भाजपा ने चौथी सूची में 9 उम्मीदवारों की घोषणा की
इकलौते बेटे की मौत के बाद श्मशान में रहने लगी मां, 15 साल से नहीं लौटी घर ι
राजस्थान में दलित नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला, 6 आरोपी गिरफ्तार
जमीन के झगड़े में थाने पहुंची महिला, DSP ने फेवर के बदले कराया ओरल सेक्स, Shocking Video लीक.… ι
उत्तर प्रदेश में मदरसे में नकली नोटों का खुलासा, संचालक गिरफ्तार