रूस में भीषण भूकंप आया है, जिसके चलते सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है. कामचटका के द्वीप के नजदीक 7.8 तीव्रता के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप के तेज झटकों के बाद लोग सहम गए. सोशल मीडिया पर भूकंप के कई वीडियोज सामने आए हैं, जिसमें फर्नीचर, कारें, लाइट्स तेजी के साथ हिलते दिखाई दे रहे हैं.
एक हफ्ते पहले भी रूस में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. कामचटका क्षेत्र के पास आए इस भूकंप की तीव्रता 7.4 महसूस की गई, जिसके बाद सुनामी का अलर्ट जारी किया गया था.
कामचटका क्षेत्र के गवर्नर व्लादिमीर सोलोदोव ने टेलीग्राम पर जानकारी दी कि पूर्वी तट पर सुनामी का खतरा मंडरा रहा है. उन्होंने बताया कि स्थानीय को भूकंप को लेकर अलर्ट कर दिया गया है. अहम बात यह है कि फिलहाल किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.
कामचटका में शनिवार को भी आया था भूकंप
रूस के कामचटका इससे पहले भी भूकंप आ चुका है. शनिवार (13 सितंबर) को 7.4 तीव्रता का भीषण भूकंप आया, जिसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के मुताबिक, भूकंप रूसी शहर पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से 111 किलोमीटर (69 मील) पूर्व में कामचटका क्षेत्र के प्रशासनिक केंद्र में, 39.5 किलोमीटर की गहराई पर आया था.
रूस में इस महीने तीन बार आ चुका है भूकंप
रूस का कामचटका भूकंप के लिए से काफी संवेदनशील क्षेत्र है. इसी महीने (सितंबर, 2025) अभी तक कुल तीन बार भूकंप आ चुका है. कामचटका में 15 सितंबर को 6.0 की तीव्रता का भूकंप आया था. वहीं 13 सितंबर को 7.4 की तीव्रता का भूकंप आया था. जुलाई में भी कई बार भूकंप आया. 30 जुलाई को 8.8 की तीव्रता का और 20 जुलाई को 7.4 तीव्रता का भूकंप आया था.
You may also like
इधर नीतीश कुमार और अमित शाह मिले उधर NDA में सेट हो गया सीटों का फॉर्मूला? देखें आंकड़े!
Petrol Diesel Price: 20 सितंबर को देश के महानगरों और राजस्थान में क्या हैं पेट्रोल और डीजल के दाम
IND vs OMA: सूर्या ने क्यों बोला मैं तो Rohit Sharma बन गया, दिमाग का उडा फ्यूज भूल गए अपने ही खिलाड़ियों के नाम, देखें VIDEO
High Paying Jobs: करोड़ों की कमाई वाली 10 नौकरियां, भविष्य में होगी भारी मांग
'मोदी युग' के बाद किसका राज? जानिए कौन नेता है सबसे मजबूत दावेदार ज्योतिष के अनुसार…!