बिहार की सियासी रणभूमि में नया तूफान खड़ा हो गया है. लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा कर दी है, जिसका नाम रखा गया है जन शक्ति जनता दल. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए यह कदम राज्य की राजनीति में नई हलचल मचा सकता है.
बिहार की सियासी रणभूमि में नया तूफान खड़ा हो गया है. लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा कर दी है, जिसका नाम रखा गया है जन शक्ति जनता दल. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए यह कदम राज्य की राजनीति में नई हलचल मचा सकता है. तेज प्रताप का यह कदम उनके राजनीतिक करियर में स्वतंत्र पहचान बनाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है, जबकि पिता लालू यादव की विरासत और परिवार की सियासी ताकत भी इसे प्रभावित करेगी.
दरअसल, जब उनको RJD से निकाला गया उसी दौरान उन्होंने तय कर लिया था कि नई पार्टी बनाएंगे यहां तक कि दिन और तारीख सब तय हो गया था लेकिन किसी कारणों से पार्टी का एलान नहीं हो पाया था अब ऐसे में बिहार चुनाव को देखते हुए तेज प्रताप यादव ने पार्टी का एलान कर दिया है.
तेज प्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया (X) पर ट्वीट कर लिखा कि, ‘हमलोग बिहार के संपूर्ण विकास के लिए पूर्ण रूप से समर्पित और तत्पर हैं। हमारा मकसद बिहार में संपूर्ण बदलाव कर एक नई व्यवस्था का नव निर्माण करना है. हमलोग बिहार के संपूर्ण विकास के लिए लंबी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं.’
पोस्टर जारी कर तेज प्रताप यादव ने अपना चुनाव चिन्ह जारी किया है. जिसमें ब्लैक बोर्ड दिखाया जा रहा है. तेज प्रताप यादव ने पोस्टर में लिखा कि, जन-जन की शक्ति, जन-जन का राज. बिहार का विकास करेंगे तेज प्रताप, लालू के लाल ने पार्टी का जो पोस्टर लॉन्च किया है उसमें उन्होंने 5 महापुरुषों और नेताओं को भी शामिल किया है. पोस्टर में महात्मा गांधी, बीआर अंबेडकर, राम मनोहर लोहिया, जय प्रकाश नारायण और कर्पूरी ठाकुर शामिल हैं. गौर करने वाली बात ये भी है कि तेज प्रताप ने इस पोस्टर में अपने पिता लालू प्रसाद यादव को जगह नहीं दी है.
You may also like
ब्रिटेन: यहूदी आबादी वाले इलाके़ में हमले से दो लोगों की मौत, पीएम स्टार्मर ने बुलाई आपात बैठक
तालिबान के मंत्री आमिर खान मुत्ताकी की भारत यात्रा को लेकर बड़ा अपडेट... क्या होगा प्रोटोकॉल, जानें सबकुछ
मां काजोल के साथ नीसा देवगन ने निभाई 'सिंदूर खेला' की रस्म
अमेरिका की नौकरी छोड़कर दूध बेचना किया` शुरू, 20 गाय से बना लिया 44 करोड़ रुपए की कंपनी
Bihar: तेज प्रताप यादव ने 'जय श्री राम' का नारा लगाने से रोका, तर्क देकर समर्थकों को बताई ये बात, जानें