अक्सर देखा जाता है कि दुनिया भर में कई ऐसे लोग होते हैं जो अपने कामों से हर किसी को चौंका देते हैं. ऐसे ही चौंकाने वाली खबर फ्लोरिडा से भी सामने आई है. यहां पर एक मॉडल ने कुछ ऐसा काम किया कि इंटरनेट पर सनसनी मच गई है. उनका ये काम देखकर उनके फैन काफी ज्यादा खुश हैं, आइए जानते हैं इसके बारे में.
जाघों में रखकर तोड़ा तरबूज
फ्लोरिडा की मैरी टेमारा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चित हैं. इनकी लंबाई अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं. ये दावा करती है कि इनकी लंबाई 7 फीट है. अक्सर वो अपने फॉलोअर्स के लिए अपनी लंबाई का फायदा उठाती हैं, एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला. उन्होंने अपनी थाइ से तरबूज को तोड़ दिया. इसका वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया जिसमें देखा जा रहा है कि तो तरबूज को तोड़ रही हैं और तरबूज का रस फर्श पर गिर रहा है.
कोई लेकर आता है तरबूज
वीडियो में देखा जा रहा है कि कोई उनके पास तरबूज लेकर आता है और पूछता है क्या तुम इसे मेरे लिए काट सकती हो? जिसका जवाब देते हुए मैरी कहती हैं बेशक. इसके बाद वो तरबूज को अपनी थाई के बीच में रख लेती हैं. फिर जोर लगाती हैं और तरबूज टूट जाता है.
लोगों ने किया कमेंट
उनके इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक फॅालोअर्स ने लिखा कि वाह अविश्वसनीय, आपने आसानी के साथ इसे तोड़ दिया. उनकी इस रील ने फॅालोअर्स का दिल जीत लिया. एक ने मैरी को डेट पर ले जाने का प्रस्ताव रखते हुए कहा कि क्या आप समुद्र तट पर चलने के लिए तैयार हैं जिस पर मैरी ने हां में जवाब दिया. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक ये मॉडल हर साल 10 मिलियन डॉलर कमाती हैं. इनकी लंबाई ने इन्हें और ज्यादा मशहूर और अमीर बना दिया है. लंबाई को लेकर मैरी कहती हैं कि मुझे लगता है कि लंबी महिलाएं शक्तिशाली होती हैं.
You may also like
शुभम से बर्बरता और मेरे सिंदूर का जवाब... आंखों में आंसू, ऐशान्या ने ऑपरेशन सिंदूर पर जताई खुशी
पाकिस्तान में 3 दशक से आतंक का अड्डा बना मसूद अजहर का मदरसा ऑपरेशन सिंदूर में तबाह, जानें भारत ने क्यों बनाया निशाना
UNSC की बैठक में पाकिस्तान को फटकार, लश्कर-ए-तैयबा पर उठाए सवाल
केंद्रीय बजट 2025: निर्मला सीतारमण ने किसानों के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं
मैंने अपनी पत्नी को दूसरे मर्द से गंदा काम करते देखा, समझ नहीं आ रहा क्या करूं ˠ