अगली ख़बर
Newszop

IPL 2026 से पहले RCB ने लिया बड़ा फैसला, भारतीयों पर नही रहा फ्रेंचाइजी को भरोसा, इस विदेशी दिग्गज को सौंपी टीम की कमान

Send Push

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल 2026 से पहले ही अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. आरसीबी की टीम ने आईपीएल 2025 का ख़िताब अपने नाम किया था, वहीं WPL 2024 में भी फ्रेंचाइजी ने महिला प्रीमियर लीग का ख़िताब अपने नाम किया था. ऐसे में फ्रेंचाइजी के नाम पर 2 ख़िताब दर्ज है.

अब आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन (IPL 2026 Mini Auction) 15 दिसंबर को होना है, वहीं इसी महीने के अंत में महिला प्रीमियर लीग के लिए मेगा ऑक्शन (WPL 2026 Mega Auction) का आयोजन किया जा सकता है, इसके पहले फ्रेंचाइजी ने बड़ा फैसला लिया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है.

RCB ने इस विदेशी खिलाड़ी को सौंपी टीम की कमान

WPL 2024 में आरसीबी की टीम ने स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की कप्तानी में पहला ख़िताब अपने नाम किया था, इसके 1 साल बाद रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने दूसरा ख़िताब अपने नाम किया है. अब WPL 2026 में एक बार फिर फ्रेंचाइजी ख़िताब अपने नाम करना चाहेगी और इसके लिए फ्रेंचाइजी ने नए सिरे से टीम बनाने का फैसला किया है. WPL 2026 के मेगा ऑक्शन से पहले RCB ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर घोषणा करते हुए लिखा,

“एक चैंपियन, अब हमारी लड़कियों का मार्गदर्शन करने के लिए आगे आ रही हैं. इंग्लैंड की पूर्व तेज गेंदबाज, 2017 महिला वर्ल्ड कप विजेता और फाइनल में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहीं अन्या श्रुबसोल (Anya Shrubsole) का WPL में आरसीबी के असिस्टेंट कोच के रूप में स्वागत करने में हमारे साथ शामिल हों. अन्या का अनुभव और चैंपियन मानसिकता आरसीबी के प्लेबोल्ड रवैये को आगे ले जाएगी.”

WPL 2026 के लिए इन 4 खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी ने किया है रिटेन

WPL 2026 के मेगा ऑक्शन की डेट बीसीसीआई ने फाइनल कर ली है. बीसीसीआई (BCCI) ने जहां 15 दिसंबर 2025 के लिए आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन की डेट फाइनल की है, वहीं 27 नवंबर 2025 की डेट को महिला प्रीमियर लीग 2026 के लिए मेगा ऑक्शन की डेट फाइनल कर दी है. इसके लिए सभी टीमों ने अपनी रिटेन और रिलीज लिस्ट सार्वजनिक कर दी है.

WPL 2026 के मेगा ऑक्शन से पहले RCB ने स्मृति मंधाना, ऋचा घोष (Richa Ghosh), एलिस पेरी और श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) को रिटेन करने का फैसला किया है. RCB ने स्मृति मंधाना को 3.5 करोड़ रुपये में रिटेन किया है, वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज और हार्ड हीटर ऋचा घोष को फ्रेंचाइजी ने 2.75 करोड़ में रिटेन किया है. वहीं एलिस पेरी (Ellyse Perry) को फ्रेंचाइजी ने 2 करोड़ रुपये में रिटेन किया है, जबकि श्रेयंका पाटिल को 60 लाख रुपये में रिटेन किया गया है.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें