बाराबंकी। बाराबंकी में करवा चौथ के दिन एक प्रेमी को अपनी प्रेमिका को पानी पिलाते समय उसके परिजनों और ग्रामीणों ने पकड़ लिया। यह घटना शुक्रवार को एक बाग में हुई, जिसके बाद युवक की जमकर पिटाई की गई। युवक के शरीर पर डंडों के लाल निशान पड़ गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को बचाकर जिला अस्पताल पहुंचाया।
पकड़ा गया युवक शुभम जिले के लोनी कटरा थाना क्षेत्र का निवासी है। शुभम ने जिला अस्पताल में बताया कि उसकी दोस्ती युवती से इंस्टाग्राम पर हुई थी। बातचीत के दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध पनप गए और उनका रिश्ता गहरा हो गया।
करवा चौथ पर युवती ने शुभम के लिए व्रत रखा था। शुभम शाम को देवा मेला जाने की बात कहकर अपने घर से निकला। रात करीब 8 बजे चांद निकलने के बाद, वह युवती के बुलाने पर उसके गांव के पास एक बाग में पहुंचा। वहां उसने युवती को पानी पिलाकर उसका व्रत तुड़वाया।
ठीक इसी समय, युवती के परिजन और कुछ ग्रामीण पीछे से आ गए। उन्होंने बिना कुछ पूछे शुभम की पिटाई शुरू कर दी। शुभम के अनुसार, युवती ने यह कहकर उसे बचाने की कोशिश की कि वह उसके बुलाने पर आया था और उसकी कोई गलती नहीं है, लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी।
बेरहमी से पिटाई करने के बाद परिजन युवती को अपने साथ घर ले गए। पिटाई करने वाले लोग कह रहे थे कि इस तरह पीटो कि “मोहब्बत का भूत उतर जाए”। मौके पर मौजूद एक बुजुर्ग ने किसी तरह शुभम को बचाया और डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने पर ही शुभम की जान बच सकी।
You may also like
अब बहू की घर में नहीं चलेगी मनमर्जी` हाईकोर्ट ने सास-ससुर को दिया ये बड़ा अधिकार
महिला 4 साल तक पति की लाश के` साथ सोती रही बच्चों को कहा मुंह बंद रखना वरना अंजाम बुरा होगा
आंध्र प्रदेश : मुख्यमंत्री ने नकली शराब मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया
शुगर इंडस्ट्री को मिलेगा टेक्नोलॉजी का सहारा, अजित पवार ने बताया भविष्य का प्लान
भारत-अफगानिस्तान मित्रता से बौखलाया पाकिस्तान : आनंद दुबे