मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक पति ने अपनी ही पत्नी की सरेराह नाक काट दी. उसे शक था कि पत्नी के किसी गैर मर्द से अवैध संबंध हैं. पहले पति ने पत्नी का रास्ता रोका. उससे गाली गलौज की. फिर सबके सामने पत्नी की नाक काटकर उसे घायल कर दिया. फिर पत्नी को धमकी देते हुए वो मौके से फरार हो गया.
ये घटना होटल फ्लाइन के सामने घटी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. फिर महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. पीड़िता का कहना है कि आरोपी पति उसके चरित्र पर शक करता था और दोनों कुछ समय से अलग रह रहे थे.
ग्वालियर थाना क्षेत्र के रमटापुरा निवासी साल की महिला फिलहाल पति से अलग होकर चार शहर के नाका पर किराए के कमरे में रहती है. वह किसी काम से तानसेन नगर स्थित लक्ष्मी डेयरी की ओर जा रही थी. जैसे ही वह होटल फ्लाइन के सामने पहुंची, पीछे से उसका पति भी पहुंच गया. वह अपनी पत्नी के साथ गाली-गलौज करने लगा. विरोध करने पर उसने महिला के गले में हाथ डाला और चाकू से उसकी नाक पर वार किया, जिससे उसकी नाक कट गई.
‘तंग आ गई थी मैं पति से’
घटना के बाद आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया. घायल महिला ने पुलिस को बताया- मेरा पति मेरे चरित्र पर शक करता था. आए दिन इस बात को लेकर विवाद करता रहता था. रोज रोज की तकरार से तंग आकर मैं अपनी बेटी के साथ घर छोड़कर अलग रहने लगी थी.
आरोपी की तलाश जारी
पुलिस ने आरोपी की तलाश में दबिश दी, लेकिन वह फरार मिला. पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर तलाश कर रही है. ग्वालियर थाना प्रभारी मिर्जा आसिफ बेग ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
You may also like
टेबल फैन लगाते समय करंट की चपेट में आई वृद्धा, मौत
मां विंध्यवासिनी के दरबार में लाखों श्रद्धालु हुए नतमस्तक
पीयूष गोयल का कतर दौरा: व्यापारिक रिश्तों और एफटीए पर महत्वपूर्ण चर्चा
भुवनेश्वर: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आईएएनएस-मैटराइज सर्वे को लेकर भाजपा सांसद बलभद्र माझी ने जताई खुशी
मैं 'आर्टिकल 15' के लिए अनुभव सिन्हा की पहली पसंद नहीं था : आयुष्मान खुराना