दरभंगा की जाले विधानसभा क्षेत्र के कमरौली स्थित फुटबॉल मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए जन सुधार के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बीजेपी और एनडीए पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को यह सरकार लगातार लूट रही है, कभी राशन कार्ड के नाम पर, कभी जाति प्रमाण पत्र के नाम पर, तो कभी पुलिस प्रशासन की वसूली के जरिए।
उन्होंने नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन पर तो राजस्थान की अदालत ने कार्रवाई की है, लेकिन दो महीने बाद होने वाले चुनाव में जाले की जनता उन्हें बेरोजगार बनाकर कार्रवाई करेगी। प्रशांत किशोर ने कहा कि राजद को लोग भ्रष्टाचार का प्रतीक मानते हैं, लेकिन भाजपा और एनडीए के नेता “कंबल ओढ़कर घी पीने” का काम कर रहे हैं।
कई मामलों में ये राजद से भी ज्यादा भ्रष्ट हैं। उन्होंने दावा किया कि हाल ही में उन्होंने एनडीए के चार नेताओं के खिलाफ साक्ष्य पेश किए हैं, जिनका जवाब आज तक नहीं मिल पाया है।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनते ही बिहार के सौ सबसे भ्रष्ट नेताओं और अफसरों के खिलाफ ऐसी कड़ी कार्रवाई होगी कि आने वाली सौ पीढ़ियां भी इसे याद रखेंगी। सभा में उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि बिहार की बदहाली अब अधिक दिन नहीं चलेगी। प्रशांत किशोर ने कहा कि यह बिहार की बदहाली की आख़िरी दिवाली और छठ होगी। इस वर्ष छठ के बाद बिहार के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की नौकरी के लिए अन्य राज्यों में पलायन नहीं करना पड़ेगा।
उन्होंने मुसलमानों को संबोधित करते हुए कहा कि हदीस में बच्चों को तालीम देना हर मुसलमान का फर्ज़ बताया गया है, लेकिन आज चिंता सिर्फ इस बात की हो गई है कि भाजपा को कौन हराएगा। उन्होंने कहा कि पैगंबर साहब ने कहा कि केवल अल्लाह से डरना चाहिए, लेकिन आज हालात ऐसे हैं कि लोगों को भाजपा से डरना सिखा दिया गया है।
You may also like
Gold Price: लगातार रिकॉर्ड बना रहा सोना सस्ता होगा?, जानिए क्या संकेत दे रहे एमसीएक्स के आंकड़े
Team India Squad For West Indies Test : वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में रवींद्र जडेजा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, करुण नायर टीम से बाहर
Vodafone Idea ने घटाई 98 रुपये वाले प्लान की वैधता, अब सिर्फ 10 दिन मिलेगी सेवा
अमेरिका में सरकारी शटडाउन की आहट, बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी के निर्देश
PM Modi: जीएसटी में और हो सकती हैं कटौती, पीएम मोदी ने दिए संकेत, कहा- हम यहीं नहीं रूकने वाले