लखनऊ/देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया से मेरठ के सौरभ हत्याकांड जैसी घटना सामने आई है। पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी फिर उसके शव को दो टुकड़े में काट दिया। इसके बाद ट्राली बैग में भरकर घर से 55 किमी दूर तरकुलवा में फेंक आई। इस घटना से इलाके में सनसनी मची हुई है।
जानिए पूरा मामलारविवार की सुबह किसान ने खेत में बड़ा आ ट्राली बैग देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। ट्रॉली बैग में लगे बारकोड की मदद से पुलिस ने शव की पहचान की। दिल दहला देने वाली यह घटना तरकुलवा थानाक्षेत्र पकड़ी छापर पटखौली गांव में हुई है। मृतक व्यक्ति की पहचान मईल थाना क्षेत्र के भटौली गांव के रहने वाले नौशाद अहमद (38) के रूप में हुई है। नौशाद 10 दिन पहले ही दुबई से गांव आया था।
पुलिस को क्या बोली रजियाइधर पुलिस आरोपी पत्नी राजिया को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है। पत्नी का कहना था कि उसका भांजे के साथ अवैध संबंध था। पति प्रेम-प्रसंग में बाधा बन रहा था तो उसे निपटा दिया। पत्नी का कहना है कि नौशाद इसके बारे में पहले से जानता था। 1 साल पहले जब नौशाद घर आया था तो इसे लेकर पंचायत बैठी थी। पंचायत में फैसला हुआ कि रजिया अब भांजे से ताल्लुकात नहीं रखेगी लेकिन वो नहीं सुधरी। अब पति को ही मार दिया।
You may also like
मोनालिसा को है एक गाने से 'बेइंतहा प्यार', धाकड़ फोटो शूट के साथ खोला 'राज'
1 मई 2025 से एटीएम का इस्तेमाल महंगा होगा! जानें कैसे बचें इस चार्ज से
पोप फ़्रांसिस का 88 साल की उम्र में निधन
55 प्लॉट, 2 फार्महाउस और लाखों के जेवरात! इस सरकारी इंजीनियर के पास निकला कुबेर का खजाना, जानिए क्या हुआ बरामद
झारखंड में मौसम का तापमान पहुंचा 41 डिग्री के पार