खरगोन :मध्यप्रदेश के खरगोन से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने अपनी ही बेटी के दोस्तों और कथित बॉयफ्रेंड के साथ बेरहमी से मारपीट की. नाबालिग लड़की को अपने कथित बॉयफ्रेंड और अन्य दोस्तों के साथ नगर वन में बर्थ-डे सेलिब्रेट करना भारी पड़ गया. नाबालिग के पिता को जब इस बात की भनक लगी तो पिता ने पहले तो अपने दोस्तों के साथ मिलकर बेटी के दोस्तों की पिटाई की. इसके बाद भी उसका मन नहीं भरा तो कुछ दिन बाद बेटी के कथित प्रेमी को अगवा कर बेरहमी से उसे पीटा. इस मामले में पुलिस ने पिता और उसके तीन दोस्तों सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.
बर्थ-डे सेलिब्रेट करने गई थी नाबालिग
जानकारी के अनुसार, 2 अगस्त को खरगोन शहर के नगर वन में एक नाबालिग अपने कुछ दोस्तों के साथ बर्थ-डे सेलिब्रेट करने गई थी. नाबालिग अपना बर्थ-डे सेलिब्रेट किया था जिसमें कुछ लड़के भी शामिल थे. जिस समय नाबालिग लड़की अपना बर्थ-डे नगर वन में सेलिब्रेट कर रही थी तभी उसके पिता को इस बात की भनक गई.
साथियों के साथ पहुंचा पिता
पिता को यह जानकारी मिली की बेटी अपने बॉयफ्रेंड और फ्रेंड्स के साथ बर्थ-डे सेलिब्रेट कर रही है. इस बात से गुस्साया पिता अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचा. नाबालिग के पिता को देखकर दो युवक मौके से भाग गए. लेकिन दो युवकों को पिता और उसके साथियों ने पकड़ लिया. दोनों युवकों की चारों ने मिलकर जमकर पिटाई कर दी.
कथित बॉयफ्रेंड को पीटा
इस घटना के तीन दिन के बाद 5 अगस्त को नाबालिग के कथित बॉयफ्रेंड को पिता ने तालाब के किनारे पकड़ लिया. तालाब किनारे आरोपी पिता और उसके साथियों ने युवक को अगवा किया और कार में बैठाया. इसके बाद उसके साथ मारपीट की, करीब 4 घंटे के बाद उसे घायल अवस्था में सड़क किनारे छोड़कर भाग गए. मारपीट में घायल युवक ने इलाजे के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने नाबालिग के पिता और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.
You may also like
औलाद पर निर्भर मत रहना, समय रहते अपने बुढ़ापे का इंतज़ाम कर लेना
गाँव के छोर पर बंसी काका रहते थे। उम्र ढल चुकी थी, मगर हिम्मत अब भी बैल जैसी थी। बेटे शहर का रुख कर चुके थे, खेत-खलिहान भी धीरे-धीरे बिक-बिक कर कम हो चले थे। अब उनके पास बस एक कच्चा मकान था, थोड़ा-सा आँगन और उनकी सबसे बड़ी साथी—बकरी लाली
करोड़पति बनने के 5 देसी व्यापार जो हर कोई कर सकता है,बस यह चीज सीख लें
एक बार एक बहुत शक्तिशाली सम्राट हुआ। उसकी बेटी इतनी सुंदर थी कि देवता तक सोचते थे—अगर उससे विवाह हो जाए तो उनका जीवन धन्य हो जाएगा। उसकी सुंदरता की चर्चा पूरी त्रिलोकी में फैल गई थी। सम्राट भी यह जानते थे। एक रात सम्राट पूरी रात अपने कक्ष में टहलते रहे। सुबह महारानी ने देखा और
एक दिन सही कीमत सही जगह पर ही मिलती है एक पिता जो बुढ़ापे में बिस्तर पर पड़ा था, उसने अपनी बेटी को बुलाया और कहा, “बेटी, मैंने तुम्हें खूब पढ़ाया-लिखाया और एक शिक्षित व्यक्ति बनाया है। अगर मैं मर गया, तो मैं तुम्हारे लिए जीवन भर कोई संपत्ति नहीं बनाऊंगा। मैंने जो भी कमाया है, वह तुम्हारी पढ़ाई पर खर्च हो गया