10 Rupaye me Chuho Ko Kaise Bhagaye: घर का वो कोना, जिसे 2-3 हफ्ते से साफ न किया गया है, तो वहां पर चूहों का आतंक देखने को मिल जाता है। ये देखने में जितने छोटे होते हैं उससे कहीं ज्यादा तूफानी होते हैं।
अगर एक बार अलमारी में घुस जाएं, तो कपड़ों और कागजों को कुतर डालते हैं, जिससे कई बार भारी नुकसान भी झेलना पड़ जाता है। अब ऐसे में मम्मियां घर के सभी कोनों, फर्नीचर के नीचे और अलमारी की साफ-सफाई करती हैं ताकि गलती से भी चूहे न दिखें। अगर गलती से एक चूहा दिख जाए, तो उन्हें भगाने के लिए अलग-अलग तरकीब लगाते हैं। अगर घरेलू तरीके से ये बाहर नहीं जाते हैं, तो लोग अक्सर महंगे स्प्रे, जाल और केमिकल-युक्त दवाइयां खरीदकर लाते हैं, लेकिन कई बार तो ये जाल या दवाइयों को भी चकमा दे जाते हैं। अब ऐसे में इनसे छुटकारा पाना एक बड़ा सिरदर्द बन जाता है और टेंशन लगी रहती है कहीं कोई नुकसान न कर दें।
अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं और कोई ऐसा तरीका खोज रही है, जिससे आप चूहों को बिना किसी नुकसान के घर से बाहर निकाल दे, तो यह आर्टिकल आपकी मदद कर सकता है। इस लेख में आज हम आपको एक ऐसे फल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके छिलके का इस्तेमाल आप चूहों की छुट्टी करने के लिए कर सकती हैं। इसकी खास बात यह है कि यह आपको 10 रुपये का 1 केला आसानी से मिल जाएगा। नीचे लेख में जानिए कैसे करें इस्तेमाल-
अगर आपके घर में चूहों ने धमाचौकड़ी मचा रखी है, तो आपको बता दें कि आप केले का छिलका उन्हें भगाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। जी हां, केले का छिलका, यकीनन यह पढ़कर आपको थोड़ी हैरानी हो और आप सोच में पड़ जाएं कि भला केले के छिलके से कैसे इन्हें दूर किया जा सकता है। नीचे बताए गए तरीके से जाने कैसे केले के छिलके का इस्तेमाल उन्हें भगा सकता है।
- केले का छिलका
- सिट्रिक एसिड पाउडर (इनो) या बेकिंग सोडा
- थोड़ी मात्रा में आटा
- सबसे पहले केले के छिलकों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
- अगर समय है, तो केले के छिलके को सुखाकर इस का पाउडर बना लें।
- अब इस पेस्ट में एक पूरा पैकेट इनो या एक चम्मच बेकिंग सोडा अच्छी तरह मिला लें।
- चूहों को अट्रैक्ट करने के लिए थोड़ा सा आटा भी मिक्स करें।
- इस मिश्रण को गूंथ कर छोटी-छोटी गोलियां बना लें।
- अब इन गोलियों को उन जगहों पर रखें जहां, चूहे उछल-कूद ज्यादा करते हैं।
- चूहे जब इन गोलियों को खा लेते हैं, तो उनके पेट में गैस बनने लगती है और तुरंत भागने लगते हैं।
केले के छिलके पर इनो को छिड़क कर उन जगहों पर रखें जहां चूहे ज्यादा आते हैं। हालांकि इसका इस तरह से इस्तेमाल करने की वजह इन्हें कुछ घंटे बाद या अगले दिन बदलने की जरूरत पड़ेगी। अगर आप ऐसा नहीं करती है, तो छिलके से गंध आने लगेगी।
You may also like
इधर नीतीश कुमार और अमित शाह मिले उधर NDA में सेट हो गया सीटों का फॉर्मूला? देखें आंकड़े!
Petrol Diesel Price: 20 सितंबर को देश के महानगरों और राजस्थान में क्या हैं पेट्रोल और डीजल के दाम
IND vs OMA: सूर्या ने क्यों बोला मैं तो Rohit Sharma बन गया, दिमाग का उडा फ्यूज भूल गए अपने ही खिलाड़ियों के नाम, देखें VIDEO
High Paying Jobs: करोड़ों की कमाई वाली 10 नौकरियां, भविष्य में होगी भारी मांग
'मोदी युग' के बाद किसका राज? जानिए कौन नेता है सबसे मजबूत दावेदार ज्योतिष के अनुसार…!