Bhopal Viral News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक नाबालिग और एक महिला की अनोखी प्रेम कहानी चर्चाओं में है. यहां एक 28 वर्षीय महिला को अपने से 11 साल छोटे नाबालिग लड़के से प्रेम हो गया. फिर महिला उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गई. नाबालिग लड़के के परिवार वालों ने महिला पर अपहरण का केस दर्ज करवाया. पुलिस ने भी जगह-जगह दोनों की तलाश की. अब दो महीने बाद नाबालिग बालिग होकर घर लौट आया है.
खास बात तो ये है कि महिला ने भी उसके घर पर डेरा डाल लिया है. किशोर एक सुनार की दुकान पर काम करता था. उसी दुकान में महिला कंप्यूटर ऑपरेटर थी. साथ काम करते-करते दोनों में नजदीकियां बढ़ीं. इसके बाद दोनों को एक दूसरे से प्रेम हो गया. 30 की रात किशोर ने अपनी मां से कहा कि वह माधवी (बदला हुआ नाम) के घर जा रहा है.
इसके बाद उसका फोन बंद हो गया. परिजन जब किशोर से संपर्क नहीं कर सके तो उन्होंने पुलिस में उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई. फिर पुलिस ने महिला को भी ट्रेस करने की कोशिश की, लेकिन वह भी लापता थी. किशोर बालिग हो गया और अपने घर लौट आया. उसने पुलिस को बताया कि वह महिला के साथ अपनी मर्जी से इंदौर में रह रहा था.
महिला बोली-हम दोनों साथ रहेंगेइसके दो दिन बाद महिला भी किशोर के घर पहुंच गई और वहीं रहने लगी. महिला ने लड़के के घर वालों से कहा कि मैं किशोर से प्यार करती हूं और हम साथ ही रहेंगे. मैं किशोर से शादी तीन साल बाद करूंगी, जब सब ठीक होगा. महिला पर किशोर के अपहरण का केस दर्ज है, लेकिन अब जब किशोर बालिग है, तो कानूनी कार्रवाई सीमित हो गई है.
You may also like

IND vs AUS 3rd T20 Highlights: सुंदर की विस्फोटक बैटिंग, अर्शदीप सिंह बॉलिंग में चमके, भारत ने तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया का रौंदा

Apple Car Key: iPhone से स्टार्ट होगी आपकी कार, जानें कैसे काम करती है यह टेक्नोलॉजी

यामी गौतम की 'हक' के खिलाफ कोर्ट पहुंचे शाह बानो के कानूनी उत्तराधिकारी, बैन की मांग के साथ मेकर्स पर लगाया आरोप

पत्नी को सरप्राइज देना चाहता था पानवाला… सालभर में जोड़े 1 लाख के सिक्के, ज्वेलर ने बिना गिने थमा दी सोने की चेन!

शिलाजीतˈ का बाप है ये फल खा लिया अगर तो मिलेगी 20 घोड़ों जैसी ताकत रात में थमेगा नहीं तूफान﹒




