शाहदरा, 14 अक्टूबर ( ). दिल्ली के साइबर Police स्टेशन शाहदरा ने 50 लाख रुपए की वॉट्सऐप निवेश धोखाधड़ी का पर्दाफाश किया है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जिसके चीनी नागरिकों से संबंध होने के सबूत मिले हैं.
Police ने आरोपी के पास से एक आईफोन 13 और वॉट्सऐप चैट बरामद की है, जो धोखाधड़ी के नेटवर्क का खुलासा करती हैं.
यह कार्रवाई शिखा गुप्ता की शिकायत पर हुई. शिखा ने बताया कि एक विदेशी कंपनी के बहाने उन्हें वॉट्सऐप पर फर्जी लाभ का स्क्रीनशॉट दिखाकर निवेश का लालच दिया गया. भरोसा करके उन्होंने अपने बैंक खाते से 2.90 लाख रुपए जमा किए. बाद में और पैसे की मांग होने पर उन्हें शक हुआ और Police से शिकायत की.
जांच के दौरान Police ने बैंक खाते का केवाईसी विवरण हासिल किया, जिसमें 50,000 रुपए जमा पाए गए. बैंक ने पंजीकृत ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की जानकारी दी. इसके बाद इंस्पेक्टर विजय कुमार (एसएचओ/साइबर शाहदरा) के नेतृत्व में एसीपी मोहिंदर सिंह की देखरेख में एक टीम गठित की गई. टीम में एसआई पुष्पेंद्र पांडे, एसआई विवेक यादव, एचसी विक्रांत शर्मा, एसची सचिन साहलोत और विकास कुमार शामिल थे. टीम ने बैंक ट्रांजैक्शन, आईपी लॉग और वॉट्सऐप चैट का विश्लेषण किया.
उत्तराखंड में छापेमारी के बाद आरोपी राजीब दत्ता को गिरफ्तार किया गया. वह मोबाइल नंबर से खाते का संचालन कर रहा था. उसके पास से एक आईफोन 13 बरामद हुआ, जिसमें वॉट्सऐप चैट से चीनी नागरिकों के साथ लेनदेन और कमीशन की बातचीत का सबूत मिला.
Police का कहना है कि यह एक बड़े धोखाधड़ी नेटवर्क का हिस्सा है. अब गहरी जांच चल रही है ताकि अन्य सहयोगियों की पहचान हो, धन के स्रोत का पता चले और ठगी गई राशि की वसूली संभव हो सके. डिजिटल साक्ष्यों का विश्लेषण जारी है.
–
एसएचके/वीसी
You may also like
स्वास्थ्य विभाग में भर्ती प्रक्रियाओं को प्राथमिकता के साथ पूर्ण किया जाए : उप मुख्यमंत्री शुक्ल
अनूपपुर: जनसुनवाई में कलेक्टर ने दिखाई सख्ती, दो पटवारियों पर 5-5 हजार रुपये का जुर्माना
दुर्गापुर मामले पर ममता बनर्जी का बयान शर्मनाक सोच का प्रतीक: बिरंची नारायण त्रिपाठी
मैं उसे बदल नहीं सकता...भारतीय टीम से ड्रॉप पर होने पर अभिमन्यू ईश्वरन का इमोशनल बयान
बालिका वधू ने बनाया घर-घर का हिस्सा, उस पर गर्व है : अविका गौर