नई दिल्ली, 28 अप्रैल . राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन के गणतंत्र मंडप में आयोजित नागरिक अलंकरण समारोह-प्रथम में वर्ष 2025 के लिए 4 पद्म विभूषण, 10 पद्म भूषण और 57 पद्म श्री पुरस्कार प्रदान किए. पद्म पुरस्कार-2025 (समारोह-प्रथम) में खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले तीन खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया है. इस अवसर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत केंद्र के अनेक मंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने केरल के श्रीजेश पी.आर. को खेल के क्षेत्र में पद्म भूषण प्रदान किया. वह एक पूर्व भारतीय हॉकी गोलकीपर और जूनियर भारतीय हॉकी टीम के वर्तमान कोच हैं. श्रीजेश को दोहरे ओलंपिक कांस्य पदक और अपने 22 साल के खेल करियर के दौरान तीन बार प्रतिष्ठित एफआईएच गोलकीपर ऑफ द ईयर जीतने वाले दुनिया के एकमात्र हॉकी गोलकीपर के रूप में जाना जाता है.
वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तमिलनाडु के रविचंद्रन अश्विन को खेल के क्षेत्र में पद्म श्री प्रदान किया. वे सर्वश्रेष्ठ भारतीय क्रिकेटरों में से एक हैं. उन्हें अर्जुन पुरस्कार और आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर सहित कई पुरस्कारों और सम्मानों से सम्मानित किया गया है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उत्तर प्रदेश के डॉ. सत्यपाल सिंह को खेल के क्षेत्र में पद्मश्री से सम्मानित किया. एथलेटिक्स कोच और मेंटर डॉ. सिंह ने अपने अटूट समर्पण के माध्यम से भारतीय पैरा-स्पोर्ट्स में असाधारण योगदान दिया है. उनके मार्गदर्शन में भारतीय पैरा-एथलीटों ने पैरालिंपिक, विश्व चैंपियनशिप और एशियाई पैरा खेलों में पदक जीते हैं.
ये पुरस्कार भारतीय खेलों में उनके महत्वपूर्ण योगदान और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उत्कृष्टता के प्रति उनके समर्पण को रेखांकित करते हैं.
–
एफजेड/
The post first appeared on .
You may also like
राक्षस बना पति, चबा डाले पत्नी के होंठ, 16 टांके लगने के बाद महिला ने लिखित में की शिकायत! ⤙
शादी के शोर में दब गई प्रेमी की चीखें…गला दबाया, फिर कार में जला दी लाश… ⤙
स्कॉटलैंड में पति ने गर्भवती पत्नी को पहाड़ी से धक्का देकर हत्या की कोशिश की
आंध्र प्रदेश में खुदाई से मिली 400 किलो की तिजोरी, खोले जाने पर मिली निराशा
शादी के चंद घंटे पहले बाप ने ही ले ली बेटे की जान, वजह अंदर तक हिला देगी आपको… ⤙