New Delhi, 14 सितंबर . दिल्ली विश्वविद्यालय (डुसू) के जाकिर हुसैन कॉलेज में डूसू चुनावों से ठीक पहले छात्रों के दो गुटों के बीच हाथापाई हो गई. एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने Sunday को इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता पर दखलंदाजी का आरोप लगाया है. चौधरी ने कहा कि भाजपा को डूसू चुनावों में हार का डर सता रहा है, इसलिए वे धमकियां दे रहे हैं.
जाकिर हुसैन कॉलेज में दो छात्र गुटों के बीच मारपीट का वीडियो social media पर तेजी से वायरल हुआ. घटना इतनी उग्र हो गई कि कमला मार्केट थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. इस मामले को लेकर एनएसयूआई अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा, “दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता डूसू चुनावों में कूद पड़ी हैं. उन्हें डर है कि एबीवीपी हार न जाए और एनएसयूआई जीत न जाए. इसलिए वे बीच में आ गई हैं. एबीवीपी के लोग डर रहे हैं, इसलिए वे डरा-धमका रहे हैं. एनएसयूआई डरने वाली नहीं है. इस बार हम सारी सीटें जीतेंगे.”
उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन पर भी निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि Chief Minister के इशारे पर डीयू प्रशासन एनएसयूआई के उम्मीदवारों को परेशान कर रहा है. शो-कॉज नोटिस जारी कर उनके नामांकन रद्द करने की धमकी दी जा रही है. चौधरी ने दिल्ली Police से बिना किसी के दबाव में आए निष्पक्ष जांच की मांग की है.
वरुण चौधरी ने दावा किया, “यह चुनाव छात्रों की एकजुटता का प्रतीक बनेगा. हम संविधान के साथ खड़े हैं.”
वरुण चौधरी ने भारत-Pakistan क्रिकेट मैच पर सवाल उठाते हुए कहा, “एक साल भी नहीं बीता, पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर Prime Minister ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था. फिर भी इंडिया-Pakistan मैच हो रहा है. यह गलत है. अमित शाह कहां गए, जो बोलते थे ‘मैं साथ हूं’? उन्होंने धोखा दिया है.”
चौधरी ने शर्त रखी, “इंडिया-Pakistan मैच तभी हो सकता है जब Pakistan के Prime Minister मीडिया के सामने माफी मांगें.” उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान लगाई गई पाबंदियां क्रिकेट पर भी लागू होनी चाहिए.
–
एससीएच
You may also like
यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, 23 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में ला दिया जलजला
डोनाल्ड ट्रंप का टूटा सपना नहीं मिला नोबेल-खबर सुनते ही हुआ ऐसा हाल
कहीं आप भी सब्जी के साथ निगल तो` नहीं रहे धीमा जहर? केमिकल से ताजी दिखने वाली सब्जी की जानिए असली सच्चाई
Oppo Reno 15 Pro Max: 200MP कैमरा के साथ आएगा ये धाकड़ फोन! लॉन्च से पहले कीमत हो गई लीक
मथुरा जेल में 36 महिला बंदियों ने रखा करवा चौथ का व्रत, 13 के पति भी जेल में निरुद्ध