चंडीगढ़, 7 नवंबर . तरनतारन विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए जारी प्रचार के बीच कांग्रेस प्रत्याशी करणवीर बुर्ज और पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा विवादों में घिर गए हैं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस नेताओं पर सिख प्रतीकों का अपमान करने का आरोप लगाया है और चुनाव आयोग से मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा है. उन्होंने मांग की कि दोनों नेताओं पर तत्काल कार्रवाई हो और उनके चुनावी प्रचार पर प्रतिबंध व नामांकन रद्द करने के आदेश दिए जाएं. तरुण चुघ ने कहा कि पवित्र सिख परंपराओं का यह अपमान किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगा.
उन्होंने चुनाव आयोग को भेजे पत्र में लिखा, “5 नवंबर को तरन तारन में आयोजित एक चुनावी रैली के दौरान मंच पर एक बड़ा Political बैनर लगाया गया, जिसमें सिख योद्धा बाबा जीवन सिंह जी को 9वें सिख गुरु, गुरु तेग बहादुर जी का पवित्र शीश पकड़े हुए दिखाया गया था, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से कांग्रेस नेताओं की तस्वीरें भी इसी बैनर पर लगाई गईं. यह कृत्य पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा की उपस्थिति में किया गया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह कृत्य आकस्मिक नहीं, बल्कि जानबूझकर किया गया था, जिसका उद्देश्य पवित्र सिख प्रतीकों का दुरुपयोग करके Political लाभ प्राप्त करना और इस प्रकार सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना था.”
तरुण चुघ ने पत्र में आगे लिखा, “Political प्रचार के लिए बाबा जीवन सिंह जी और गुरु तेग बहादुर जी की शहादत के दृश्य को चित्रित करना एक अपवित्र कृत्य है. यह आचरण न सिर्फ सिख धार्मिक भावनाओं का सीधा अपमान है, बल्कि चुनावी नियमों का भी उल्लंघन है.”
चुनाव आयोग से अनुरोध करते हुए तरुण चुघ ने लिखा, “आदर्श आचार संहिता और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के गंभीर और जानबूझकर किए गए उल्लंघन पर तत्काल संज्ञान लिया जाए. कांग्रेस उम्मीदवार करणवीर बुर्ज और प्रताप सिंह बाजवा को चुनाव कानूनों और धार्मिक मर्यादा का उल्लंघन करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए. इन कांग्रेस नेताओं को तरनतारन उपचुनाव में आगे प्रचार करने से भी रोका जाए.”
–
डीसीएच/
You may also like

राफेल से भिड़ेंगे टाइफून? पाकिस्तान के दोस्त ने किया 95,000 करोड़ का समझौता, एक जेट की कीमत उड़ा देगी होश

Current Affairs: मिनटमैन-III मिसाइल परीक्षण से UN जल संधि तक…देखें इस सप्ताह के करेंट अफेयर्स

जहर बन गईं राजस्थान की जीवनरेखाएं! सुप्रीम कोर्ट सख्त, 'निर्णायक रुख' अपनाए भजनलाल सरकार

उपचुनाव 2025: तरनतारन और बडगाम में सत्ताधारी पार्टी का इम्तिहान, उमर अब्दुल्ला और भगवंत मान की साख दांव पर

उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन ने उच्च शिक्षा में भारत की बढ़ती वैश्विक स्थिति की सराहना की




