चंडीगढ़, 6 अक्टूबर . India निर्वाचन आयोग ने पंजाब के तरनतारन विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव की तिथि घोषित कर दी है. इस घोषणा के साथ ही तरनतारन जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.
पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, उपचुनाव की अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी की जाएगी. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर होगी, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 22 अक्टूबर को होगी. नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर है.
उन्होंने आगे बताया कि मतदान 11 नवंबर को होगा और मतगणना 14 नवंबर को तय है. उन्होंने आगे बताया कि 19 अक्टूबर (Sunday) और 20 अक्टूबर (दीपावली) को छोड़कर, जो अवकाश के दिन हैं, 13 अक्टूबर से 21 अक्टूबर के बीच किसी भी कार्य दिवस पर नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं.
वहीं, चुनाव तारीख के ऐलान के साथ ही Political बयानबाजी तेज हो गई है. लगातार विपक्ष के नेताओं द्वारा चुनाव आयोग पर भाजपा से मिलीभगत का आरोप लगाया जा रहा है. इसी बीच सांसद दीपेंद्र हुड्डा का भी बड़ा बयान सामने आया है.
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि Haryana में भी भाजपा ने ‘वोट चोरी’ से ही Government बनाई है और इसके प्रमाण हम जल्द ही सामने लाएंगे.
बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि भाजपा ने चुनाव आयोग से मिलकर मतदाता सूची में हेरफेर की है. लगभग एक करोड़ वोटों में गड़बड़ी की गई है. 75 लाख वैध वोट काटे गए और 25 लाख मत बनाए गए. एक महीने में इतनी बड़ी वोटर लिस्ट की जांच करना संभव नहीं है.
हुड्डा ने यह भी कहा कि देशभर में मतदाता सूची में घोटाले के प्रमाण राहुल गांधी ने सामने रखे हैं. एक ही घर में 500 वोट दर्ज हैं, यह कैसे संभव है?
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने देश में लोकतंत्र की रक्षा के लिए जागरूकता फैलाई है. हम लोकतंत्र का गला घोंटने नहीं देंगे.
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अगर मतदाता सूची में संशोधन नहीं किया गया, तो लोग चुनाव आयोग के पास शिकायत लेकर जाएंगे.
–
पीआईएम/एबीएम
You may also like
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से राजस्थान के नौ जिलों में बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश में कफ सिरप से मासूमों की मौत का सिलसिला जारी, संख्या 17 पहुंची, एनसीपीसीआर का कड़ा रुख
Mahagathbandhan Seat Sharing In Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में सीट बंटवारा तय!, जानिए आरजेडी और अन्य दल कितनी सीट पर उतार सकते हैं उम्मीदवार?
बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा जूनियर इंजीनियर भर्ती 2025 की घोषणा
छोटे कपड़े और चरित्र पर शक… 18 साल के भाई ने 33 साल की बहन को सोटे से पीटकर मार डाला