रुद्रप्रयाग, 20 सितंबर . उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने Saturday को रुद्रप्रयाग जिले के आपदा प्रभावित बसुकेदार तहसील के छेनागाड, तालजामण, उच्छोला, डांगी और बडेथ गांवों का हवाई सर्वेक्षण किया.
इस दौरान उन्होंने आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया और प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों की स्थिति का आकलन किया. हवाई सर्वेक्षण के बाद Chief Minister हेलीकॉप्टर से गुलाबराय पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसके बाद जिला पंचायत सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आपदा राहत कार्यों की समीक्षा की.
Chief Minister धामी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आपदा से प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता तत्काल उपलब्ध कराई जाए.
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में इस वर्ष आपदाओं का कहर लगातार जारी है. 5 अगस्त को धराली से शुरू हुआ आपदा का दौर अब तक थमा नहीं है. Government हर मोर्चे पर मुस्तैदी से कार्य कर रही है और प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है.
उन्होंने रुद्रप्रयाग में आपदा के साथ-साथ चारधाम यात्रा के दूसरे चरण को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए. Chief Minister धामी ने क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करने का आदेश दिया.
उन्होंने कहा, “आपदा की इस कठिन घड़ी में राज्य Government प्रभावितों के साथ पूरी तरह खड़ी है. प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि पीड़ितों को तत्काल राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाए. साथ ही, विद्युत और पेयजल आपूर्ति को शीघ्र बहाल किया जाए.”
सीएम धामी ने राहत और पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने पर जोर देते हुए अधिकारियों को कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी.
उन्होंने यह भी कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सड़क, बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं को जल्द से जल्द बहाल करना Government की प्राथमिकता है. इसके लिए सभी संबंधित विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं.
रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने बताया कि राहत कार्यों के लिए टीमें लगातार क्षेत्र में सक्रिय हैं और प्रभावितों को भोजन, अस्थायी आश्रय और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.
Chief Minister के दौरे और निर्देशों से स्थानीय लोगों में राहत की उम्मीद जगी है. Government का यह प्रयास है कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल हो और प्रभावित परिवारों को उचित सहायता मिले.
–
एकेएस/जीकेटी
You may also like
ऑपरेशन 'व्हाइट बॉल' : हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले पिता ने अभिषेक शर्मा को दिया खास मैसेज
पिता की मौत पर एक ही परिवार के दो भाइयों ने पाई नौकरी, ऐसे खुला आश्रित कोटे का फर्जीवाड़ा
खतरनाक किंग कोबरा के साथ खिलवाड़ का वायरल वीडियो
शिवसेना नेता का विवादास्पद बयान: 20 करोड़ का फंड मिलने का दावा
कंचे उठाने गया, जिंदगी गंवा बैठा… हुसैनगंज के नाले में बह गया 7 साल का बच्चा