मुंबई, 25 मई . आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फैंस के साथ खास पल शेयर करती हैं. इस कड़ी में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने कान्स फिल्म फेस्टिवल के लुक की तस्वीरें पोस्ट कीं और कैप्शन में ‘हैप्पी सनी डे’ लिखा. इस लुक को देखने के बाद उनका मेकअप, हेयरस्टाइल और आउटफिट की हर जगह चर्चा हो रही है. उनके फिल्म इंडस्ट्री के साथी करण जौहर, दीया मिर्जा और जोया अख्तर उनके इस लुक पर फिदा हो गए हैं.
इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरों में आलिया बेहद खूबसूरत साड़ी में नजर आ रही हैं. यह साड़ी बेहद अलग है. सिल्वर और स्किन कलर की कस्टम मास्टरपीस साड़ी में वह परी सी लग रही हैं. इस साड़ी के साथ उन्होंने डीप वी नेक जालीदार पैटर्न ब्लाउज पहना और वन शोल्डर पल्लू कैरी किया. इस पल्लू ने फैंस का दिल चुरा लिया.
हेयरस्टाइल की बात करें तो आलिया ने मीडिल पार्टिशन के साथ सॉफ्ट कर्ल्स किए थे. हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने अपने स्टाइल से सबको दीवाना बना दिया. फैंस और सेलेब्स दोनों ही उनकी तारीफ कर रहे हैं.
एक्ट्रेस दीया मिर्जा, फिल्म मेकर करण जौहर और फिल्म निर्देशक जोया अख्तर ने आलिया के पोस्ट पर कमेंट में हार्ट इमोजी भेजे.
वहीं सोनी टीवी के ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ में आरू की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस डेलिशा चुटानी ने कमेंट में ‘क्वीन’ लिखा.
फैंस भी लगातार कमेंट कर उनकी तारीफें कर रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया को अब से पहले 2024 की फिल्म ‘जिगरा’ में देखा गया था. अब वह यशराज की स्पाई फिल्म ‘अल्फा’ की तैयारियों में जुटी हैं. यह महिलाओं पर आधारित जासूसी फिल्म है. इस फिल्म में आलिया भट्ट और शरवरी दोनों ही जासूस के किरदार में नजर आएंगी.
इस फिल्म का निर्देशन शिव रावल कर रहे हैं.
आलिया के पास एक और बड़ी फिल्म संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ है. इस फिल्म में आलिया के साथ उनके पति रणबीर कपूर और एक्टर विक्की कौशल भी नजर आएंगे. यह फिल्म आलिया और भंसाली की दूसरी फिल्म होगी. इससे पहले दोनों ने साथ में 2022 में आई हिट फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में काम किया था.
–
पीके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
यमुनानगर: कुछ घंटों की बारिश से शहर हुआ जलमग्न, कालोनियों में घुसा पानी
गुरुग्राम: कार्य में लापरवाही व निर्देशों की पालना नहीं करने पर निगम का जेई निलंबित
गुरुग्राम नगर निगम क्षेत्र में तूफान से गिरे 34 पेड़
राजनांदगांव : फिटनेस के प्रति जागरूकता लाने मीडिया प्रतिनिधियों के लिए फिट इंडिया संडे साइकिलिंग रैली का आयोजन
गुरुग्राम में हुई 74 एमएम बरसात से शहर में कई जगह पर हुआ जलभराव