शहडोल, 21 अक्टूबर . मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के निवासियों के लिए भारी-भरकम बिजली बिल का बोझ अब अतीत की बात हो गई है. ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ से जुड़कर उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव आया है. इस बदलाव के लिए उन्होंने केंद्र Government का धन्यवाद किया है.
से बातचीत में शहडोल जिले के निवासियों ने बताया कि उन्होंने योजना के तहत अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल लगवाया है. इससे बिजली बिल में जबरदस्त राहत मिली है. पहले हर महीने 2,000 से 3,000 रुपए का बिजली बिल चुकाना पड़ता था, लेकिन अब बिल शून्य आता है.
विकास कुमार गुप्ता ने बताया कि मेरा पानी का कारोबार है. पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ लिया है. घर की छत पर सोलर पैनल लगवाया है. इसके बाद से बिजली का बिल बहुत कम हो गया. पहले जहां बिल करीब छह हजार रुपए आता था, जो अब मात्र 600 रुपए हो गया है. इस योजना के बारे में जानकारी बिजली विभाग के माध्यम से मिली थी.
विकास ने कहा कि उन्होंने पांच किलोवाट का प्लांट लगवाया है. इस योजना के तहत Government की ओर से 78 हजार रुपए की छूट मिली है.
हेमलता माहेश्वरी ने बताया कि योजना का लाभ लेने के बाद कई तरह के फायदे हुए हैं. पहले एसी चलाने में सोचना पड़ता था. उसे घंटे के हिसाब से चलाया जाता था क्योंकि बिजली का बिल बहुत हो जाता था. सोलर पैनल लगाने के बाद से बिल में राहत मिली है. पहले कई ऐसी चीजें थीं, जिसका इस्तेमाल करने से पहले कई बार सोचना पड़ता था, जो अब नहीं है.
लाभार्थी अमित कुमार माहेश्वरी ने बताया कि सबसे ज्यादा परेशानी बिजली बिल के बोझ से होती है. पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने के बाद से इससे राहत मिली है. इस योजना की जानकारी के बाद हमने आवेदन किया और बिना किसी परेशानी के सोलर पैनल लग गया. सबसे बड़ी बात है कि बिल अब शून्य हो गया है. इस योजना का लाभ इस्तेमाल करने के बाद ही दिखाई देगा.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like
बीएमसी में तबादले और प्रमोशन को लेकर करोड़ों रुपये के घोटाले के आरोप, उद्धव सेना ने की एसआईटी जांच की मांग
'वो हथियार का दीवाना था, उसके पास AK56 थी' मुंबई बम धमाके के पीछे थे संजय दत्त? 32 साल बाद वकीन ने खोले बंद पन्ने
मणिपुर में सुरक्षा बलों का संयुक्त अभियान, 4 उग्रवादी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद
'मैंने और आरती ने जहर खा लिया', प्रेमी का घर पर फोन… दोनों की मौत, दो बच्चों की मां थी महिला!
पहले नहीं मिलाया हाथ, फिर 81-26 से रौंदा... भारत की युवा कबड्डी टीम ने कर दिया पाकिस्तान को बुरी तरह बेइज्जत