चंडीगढ़, 29 सितंबर . कांग्रेस नेता उदित राज ने Prime Minister Narendra Modi के उस पोस्ट को लेकर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि एशिया कप में पाकिस्तान को भारतीय टीम ने हराया है. उदित राज ने पीएम को ‘पैथलॉजिकल लॉयर’ बताया. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर चालू था, तो मैच नहीं होना चाहिए था.
उदित राज ने से खास बातचीत के दौरान कहा कि Prime Minister Narendra Modi ने कहा था कि खून और पानी साथ नहीं बहेगा. अब युद्ध और खेल साथ में चल रहे हैं. Prime Minister ‘पैथलॉजिकल लॉयर’ हैं. उन्होंने जो कहा था वह खुद भूल गए. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान और India का युद्ध बंद नहीं हुआ है, ऑपरेशन सिंदूर चालू है, ऑपरेशन दूर चल रहा है और खेल भी चल रहा है. क्रिकेट खेल लिया और कह रहे हैं कि भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया और टॉफी भी नहीं ली. यह मूर्ख बनाने जैसा है; जनता सब समझ रही है.
उन्होंने कहा जब ऑपरेशन सिंदूर जारी है तो मैच कैसे हुआ? इसमें गृह मंत्री अमित शाह के बेटे शामिल हैं; संभव है कि भारतीय जनता पार्टी को वहां से बड़ी फंडिंग होती हो. इसीलिए वे देश विरोधी काम कर रहे हैं.
उदित राज ने Prime Minister Narendra Modi के ट्वीट को लोगों के समर्थन मिलने के सवाल पर कहा कि यह सिर्फ मार्केटिंग के लिए है. उदित राज ने कहा कि वजह यह है कि अमेरिका के President डोनाल्ड ट्रंप ने दबाव में युद्ध विराम किया; वह उसको खेल की आड़ में छुपकर लोगों की याद से मिटाना चाहते हैं.
कांग्रेस नेता उदित राज ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मजदूरों के लिए बनाए गए सभी कल्याणकारी कानून कांग्रेस के शासनकाल में बनाए गए थे, लेकिन अब उन्हें एक-एक करके नजरअंदाज किया जा रहा है. मौजूदा Government के पूंजीवादी समर्थक और मजदूर विरोधी स्वभाव को देखते हुए, सभी का एकजुट होना जरूरी है.
–
एएसएच/डीएससी
You may also like
मेरी गर्लफ्रेंड 15 दिन में एक बार` नहाती है पास बैठते ही बदबू से दम घुटने लगता है। प्यार में अंधा हुआ लड़का अब रहा है पछता
1 नहीं 2 नहीं पुरे 64 लोगों` की दरिंदगी की शिकार हुई इस लड़की ने सुनाई अपनी दर्दभरी दास्ताँ पूरे क्षेत्र में मच गई सनसनी
शादी से पहले पार्टनर के इस बॉडी` पार्ट को गौर से जरूर देखें वरना हो सकती है हानि
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 3 अक्टूबर 2025 : आज पापाकुंशी एकादशी व्रत, जानें शुभ मुहूर्त का समय
राहुल गांधी ने स्वतंत्रता सेनानी जीजी पारीख के निधन पर जताया शोक