पूर्णिया, 7 नवंबर . बिहार के पूर्णिया में Political बयानबाजी चरम पर है. असम के Chief Minister हिमंत बिस्वा सरमा के कसबा विधानसभा क्षेत्र में दिए गए बयान पर पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने ‘जंगलराज’ बनाम ‘रोजगार’ की बहस पर भी एनडीए को घेरा.
पप्पू यादव ने कहा कि असम के Chief Minister सरमा लगातार अपनी भाषा से विवाद खड़ा कर रहे हैं. अब हिमंता बिस्वा सरमा आते हैं और कुछ भी बोलते हैं.
पप्पू यादव ने कहा कि आज के युवाओं की सबसे बड़ी चिंता नौकरी है, रोजगार है. लेकिन, सत्ता पक्ष बार-बार पुराने मुद्दों को उछालकर ध्यान भटका रहा है.
उन्होंने कहा, “मैंने पहले भी कहा था कि युवाओं को नौकरी की चाहत है. वे कहते हैं कि कोई बकवास नहीं सुनेंगे. उन्हें न हिंदू चाहिए, न मुसलमान, न पिछड़ा-अगड़ा, न जात-पात. आप 20 साल पुराने ‘जंगलराज’ की बातें कर रहे हैं और नौकरियों की बात तो कर ही नहीं रहे.”
असम के Chief Minister के बयान और पप्पू यादव की तीखी प्रतिक्रिया से पूर्णिया का चुनावी माहौल और भी गरम हो गया है.
एक ओर जहां एनडीए दावा कर रहा है कि इस बार भी सीएम नीतीश ही सत्ता में रहेंगे, तो वहीं इंडी गठबंधन बिहार में बदलाव की बात कह रहा है और तेजस्वी यादव को अपना सीएम फेस बनाया है.
बता दें कि बिहार में 243 सीटों में से 121 सीटों के लिए Thursday को पहले चरण के तहत वोटिंग संपन्न हो गई है. विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर 11 नवंबर को मतदान है. वहीं, बिहार चुनाव की मतगणना 14 नवंबर को होगी.
बिहार चुनाव में पहले दौर का मतदान Thursday को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. बिहार विधानसभा के लिए पहले दौर में रिकॉर्ड 64.66 प्रतिशत मतदान हुआ. अब, 1,314 उम्मीदवारों का चुनावी भाग्य ईवीएम में कैद हो गया. अब सब सबकी निगाहें 14 नवंबर को होने वाली मतगणना पर टिकी हुई हैं.
–
वीकेयू/एएस
You may also like

अब कारोबारी बिना भय के करें काम, इन नियमों को तोड़ने पर नहीं होगी गिरफ्तारी

भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी को पीएम मोदी ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

तहरीक-ए-तालिबान ने हमला किया तो जंग... अफगानिस्तान से वार्ता नाकाम होने पर ख्वाजा आसिफ की धमकी, युद्ध की गीदड़भभकी

Bihar Assembly Final Voting Percentage: चुनाव आयोग ने जारी किया बिहार में पहले दौर की वोटिंग का फाइनल प्रतिशत, पिछली बार के चुनावों के मुकाबले बना रिकॉर्ड

आईसीसी हेडक्वार्टर पहुंचे मोहसिन नकवी, बीसीसीआई ने उठाया एशिया कप ट्रॉफी का मुद्दा




