सहारनपुर, 26 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक टायर ऑयल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया.
मौके पर पहुंची Police और दमकल विभाग की गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाने का प्रयास किया. इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि 5 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
घटना शेखपुरा कदीम क्षेत्र की बताई जा रही है.
सहारनपुर एसपी सिटी व्योम बिंदल ने जानकारी देते हुए बताया कि शेखपुरा कदीम क्षेत्र में एक टायर की फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली. Police मौके पर पहुंची. आग पर काबू पाया गया. यहां 7 मजदूरों का होना बताया गया था, जिसमें से 5 मजदूरों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया. 2 मजदूरों की मृत्यु हो गई है. इसकी गंभीरता से जांच की जाएगी.
हादसा उस समय हुआ, जब रोजाना की तरह मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे. अचानक बॉयलर में तेज धमाका हुआ और चारों तरफ आग फैल गई. जानकारी के अनुसार, शुरुआती जांच में सामने आया है कि बॉयलर में ज्यादा दबाव या तकनीकी खराबी के कारण यह धमाका हुआ.
जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में यह घटना बॉयलर फटने से हुई है. बता दें कि 19 अक्टूबर को ही टायर से तेल निकालने वाली इस फैक्ट्री का उद्घाटन हुआ था.
–
एमएस/एबीएम
You may also like

IG का पुलिस को अल्टीमेटम: सुधर जाओ! नशे के धंधे में संलिप्तता मिली तो अपने हश्र के जिम्मेदार खुद होंगे...

छठ महापर्व: अस्ताचलगामी सूर्य को रवि किशन ने दिया अर्घ, प्रदेश और देशवासियों के लिए खुशहाली की प्रार्थना की

World Fastest Train: ट्रेन या टाइम मशीन... 896 Km/h की स्पीड, हवाई जहाज के भी छुड़ा रही पसीने, किसने बनाई कहां चलेगी?

Reliance Industries के शेयर की रेटिंग बढ़ी, 15% के सीएजीआर से बढ़ने की उम्मीद, इन कारणों से खरीदें शेयर

दिल्ली में साइंस वाली 'लिव-इन' पार्टनर ने UPSC अभ्यर्थी को दिया धोखा; एक्स के साथ मिलकर खतरनाक तरीके से किया प्रेमी का कत्ल, चौंका रही हत्या की वजह




