New Delhi/रायपुर, 29 सितंबर . छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने नक्सलियों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि 1700 से अधिक लोग मुख्य धारा में आ चुके हैं. 1600 से अधिक लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनमें कई लोग मारे भी गए हैं.
दिल्ली में आयोजित ‘India मंथन-2025: नक्सल मुक्त भारत, पीएम मोदी के नेतृत्व में लाल आतंक का खात्मा’ कार्यक्रम को लेकर छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा, “श्यामा प्रसाद मुखर्जी फाउंडेशन का एक बड़ा कार्यक्रम आरक्षण को लेकर हुआ, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह ने Naxalite विषय पर लोगों की जागरूकता को लेकर कहा कि नक्सलवाद के नाम पर लोग किस तरह से लोगों की हत्या कर रहे हैं. इस बात की जानकारी सबके बीच में आए.”
उन्होंने छत्तीसगढ़ Government की कार्रवाई को लेकर कहा कि नक्सलवाद को लेकर लगातार मुहिम चल रही है. विजय शर्मा ने कहा, “मारा जाना एक अलग मामला है. आप देखेंगे 1700 से अधिक लोग मुख्य धारा में आ चुके हैं. 1600 से अधिक लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, कई लोग मारे भी गए हैं. मूल विषय है कि इसकी जानकारी सबके बीच में होनी चाहिए, वैचारिक धरातल पर स्पष्ट होनी चाहिए. इसलिए पूरे अभियान हो रहे हैं.”
इससे पहले, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने Sunday को नक्सलियों को संदेश दिया है कि वे हथियार डाल दें, Police गोली नहीं चलाएगी. उन्होंने छत्तीसगढ़ Government के ‘ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट’ की भी सराहना की. अमित शाह दिल्ली में ‘India मंथन-2025: नक्सल मुक्त भारत’ कार्यक्रम के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे.
गृह मंत्री ने कहा कि हम किसी को नहीं मारना चाहते. हम पूरा प्रयास करते हैं कि Naxalite को सरेंडर या अरेस्ट करने का पूरा मौका दिया जाए, लेकिन जब नक्सलवादी हाथ में हथियार लेकर India के निर्दोष नागरिकों को मारने निकलते हैं तो सुरक्षाबलों के पास कोई और चारा नहीं होता और उन्हें गोली का जवाब गोली से ही देना होता है.
उन्होंने कहा कि जो लोग यह प्रचार कर रहे हैं कि वामपंथी उग्रवाद का मूल कारण विकास है, वे देश को गुमराह कर रहे हैं. अमित शाह ने कहा कि 60 करोड़ गरीबों के लिए Prime Minister मोदी अनेक योजनाएं लाए हैं. उन्होंने सवाल किया कि नक्सल क्षेत्रों में कौन इन योजनाओं को नहीं पहुंचने देता? सुकमा या बीजापुर में स्कूल नहीं पहुंचा तो उसका दोषी कौन है?
शाह ने कहा, “वामपंथी क्षेत्र में सड़कें क्यों नहीं बन सकीं, क्योंकि नक्सलियों ने कॉन्ट्रैक्टर्स की हत्या कर दी.” उन्होंने सवाल किया कि बड़े-बड़े लेख लिखकर Government को उपदेश देने वाले बुद्धिजीवी विक्टिम ट्राइबल के लिए लेख क्यों नहीं लिखते? उनकी संवेदना सिलेक्टिव क्यों है?
–
डीसीएच/वीसी
You may also like
सोनम कपूर और आनंद आहूजा बनने जा रहे हैं दूसरी बार पेरेंट्स? पढ़ें पूरी जानकारी
निकोल किडमैन और कीथ अर्बन के तलाक की खबरें: शादी में खटास और वित्तीय मुद्दे
NCRB डेटा में खुलासा देश में सबसे ज्यादा दुष्कर्म केस दर्ज कराने वाला राज्य बना राजस्थान, आंकड़े देख उड़ जायेंगे होश
आरबीआई ग्राहकों की सुरक्षा के लिए अंतरिक लोकपाल को देगा और शक्तियां
त्योहारों से पहले पुलिस अलर्ट मोड में, सेक्टर-142 क्षेत्र में की गई फ्लैग मार्च और सुरक्षा समीक्षा