Mumbai , 12 सितंबर . Thursday को स्पाइसजेट की एक उड़ान ने यात्रियों और विमानन अधिकारियों को उस समय चिंता में डाल दिया जब गुजरात के कांडला हवाई अड्डे से उड़ान भरते समय विमान का एक बाहरी पहिया रनवे पर गिर गया.
इस क्यू400 विमान में 75 यात्री सवार थे. हालांकि, राहत की बात यह रही कि विमान सुरक्षित रूप से Mumbai में उतरा और किसी भी यात्री को चोट नहीं पहुंची.
एयरलाइन की ओर से जारी बयान में प्रवक्ता ने बताया कि 12 सितंबर को कांडला से Mumbai जाने वाले स्पाइसजेट क्यू400 विमान के उड़ान भरने के बाद रनवे पर एक बाहरी पहिया पाया गया. इसके बावजूद विमान ने Mumbai की अपनी यात्रा जारी रखी और सुरक्षित रूप से उतर गया. सुचारू लैंडिंग के बाद, विमान अपनी शक्ति से टर्मिनल तक पहुंचा और सभी यात्री सामान्य रूप से उतर गए.
गौरतलब है कि जैसे ही जानकारी मिली कि विमान का एक पहिया उड़ान भरने के बाद रनवे पर पड़ा मिला है, Mumbai हवाई अड्डे पर तुरंत पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया. सभी आपात सेवाओं को अलर्ट कर दिया गया और रनवे पर फायर टेंडर, एंबुलेंस और अन्य बचाव दल तैनात कर दिए गए. लैंडिंग के दौरान यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पायलट और ग्राउंड स्टाफ पूरी तरह सतर्क रहे.
स्पाइसजेट ने घटना के बाद स्पष्ट किया कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और इस तरह की तकनीकी घटनाओं की विस्तृत जांच की जाएगी. एयरलाइन ने कहा कि विमान की लैंडिंग पूरी तरह नियंत्रित और सुरक्षित रही, और किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई.
यह पहली बार नहीं है जब किसी विमान के उड़ान भरते समय पहिए में खराबी आई हो. पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं, हालांकि ज्यादातर मामलों में पायलट की सूझबूझ और ग्राउंड स्टाफ की तत्परता से स्थिति को संभाल लिया गया है.
–
पीआईएम/जीकेटी
You may also like
कोरबा : मुख्यमंत्री श्री साय ने कसनिया मोड़ में भगवान सहस्त्रबाहु चौक नामकरण, प्रवेश द्वार सह उद्यान निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन
कोरबा : मुख्यमंत्री साय ने रामपुर चौक में बलिदानी सीताराम कंवर की प्रतिमा का किया अनावरण
Bihar Assembly Elections 2025 : एनडीए में सीट शेयरिंग पर बन गई सहमति, इस दिन जारी हो सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
News9 Global Summit 2025: ब्लॉकचेन भविष्य नहीं, आज की है सच्चाई, एक्सपर्ट ने दी फाइनेंस क्रांति की चेतावनी
बिग बॉस 19 में मालती चाहर ने तान्या मित्तल को क्यों दी फटकार? जानें पूरी कहानी!