अगली ख़बर
Newszop

लालू परिवार के भ्रष्टाचार के कारण बिहार बदनाम हुआ: नित्यानंद राय

Send Push

Patna, 13 अक्टूबर . आईआरसीटीसी घोटाला केस में लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव के खिलाफ आरोप तय हो चुके हैं, जिससे बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राज्य की राजनीति में नया मोड़ आ गया है. इस मामले पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और BJP MP नित्यानंद राय ने निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि रेल मंत्री रहते लालू प्रसाद यादव ने जो घोटाला किया था, वह राष्ट्रव्यापी था. बिहार में इन लोगों ने कई और घोटाले भी किए हैं.

नित्यानंद राय ने लालू परिवार पर आरोपों को लेकर कहा, “देश में कानून सबसे बड़ा है. जिन्होंने भ्रष्टाचार किया है, उसी पर कानून अपना काम कर रहा है. जो भ्रष्टाचार करेगा, घोटाला करेगा, तो कोर्ट उस पर आरोप तय करेगा और उचित फैसला लेगा. कानून इस देश का सबसे बड़ा है. इसलिए जिन लोगों ने घोटाला किया है, भ्रष्टाचार किया है, निश्चित रूप से कानून उस तक पहुंचेगा. भ्रष्टाचारियों के पास कानून पहुंचेगा ही.”

उन्होंने आगे कहा, “15 साल के जंगलराज में बिहार में और भी बहुत सारे घोटाले हुए, जिसके कारण हजारों करोड़ रुपए लालू परिवार के पास गए, जिससे बिहार का विकास बाधित हुआ. इन घोटालों से बिहार बहुत बदनाम भी हुआ है. रेल मंत्री रहते हुए लालू प्रसाद यादव ने जो घोटाला किया, वह राष्ट्रव्यापी था. बिहार में इन लोगों ने कई घोटाले किए.”

केंद्रीय राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा, “लालू परिवार की वजह से बिहार को बड़ी बदनामी मिली थी, जिसे बिहार की जनता अच्छी तरह जानती है. जनता समझती है कि 15 साल में बिहार की बदनामी और विकास न होना राजद के शासनकाल के कारण हुआ.”

नित्यानंद राय ने कहा कि अब 2025 के चुनाव की घोषणा हो चुकी है. बिहार की जनता ‘जंगलराज’ स्थापित करने वाली भ्रष्टाचारी पार्टी और परिवार को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और कभी सत्ता नहीं सौंपेगी.

डीसीएच/वीसी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें