Mumbai , 26 अक्टूबर . भारतीय शेयर बाजार में इस हफ्ते शीर्ष 10 में से सात कंपनियों के मार्केट कैप में 1,55,710.54 करोड़ रुपए की बढ़त देखने को मिली है. इसकी वजह घरेलू बाजार का सकारात्मक प्रदर्शन था.
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और भारती एयरटेल के मार्केट कैप में सबसे अधिक वृद्धि देखी गई है.
शीर्ष 10 में जिन कंपनियों के मार्केट कैप में वृद्धि हुई है, उनमें भारती एयरटेल, टीसीएस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस और लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) का नाम शामिल हैं. वहीं, दूसरी तरफ एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) के मार्केट कैप में गिरावट हुई है.
टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 36,126.6 करोड़ रुपए बढ़कर 11,08,021.21 करोड़ रुपए हो गया, जबकि इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 34,938.51 करोड़ रुपए बढ़कर 6,33,712.38 करोड़ रुपए हो गया है.
एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 13,892.07 करोड़ रुपए बढ़कर 8,34,817.05 करोड़ रुपए और बजाज फाइनेंस का मूल्यांकन 11,947.17 करोड़ रुपए बढ़कर 6,77,846.36 करोड़ रुपए हो गया.
भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 9,779.11 करोड़ रुपए बढ़कर 11,57,014.19 करोड़ रुपए हो गया, जबकि एलआईसी का मूल्यांकन 2,340.25 करोड़ रुपए बढ़कर 5,62,513.67 करोड़ रुपए हो गया.
दूसरी ओर, आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 43,744.59 करोड़ रुपए घटकर 9,82,746.76 करोड़ रुपए रह गया.
एचयूएल का मूल्यांकन 20,523.68 करोड़ रुपए घटकर 5,91,486.10 करोड़ रुपए और एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 11,983.68 करोड़ रुपए घटकर 15,28,227.10 करोड़ रुपए रह गया.
भारतीय शेयर बाजार के लिए अगला हफ्ता काफी अहम होने वाला है. अमेरिकी फेड की बैठक, दूसरी तिमाही नतीजे, आईआईपी डेटा, अमेरिका-चीन ट्रेड डील और अमेरिका-India ट्रेड डील से बाजार की दिशा तय होगी.
अगले हफ्ते कई प्रमुख कंपनियों की ओर से नतीजे जारी किए जाएंगे. इनमें इंडियन ऑयल, टीवीएस मोटर कंपनी, एलएंडटी, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, आईटीसी, सिप्ला, डाबर इंडिया, मारुति सुजुकी इंडिया, बीईएल और एसीसी का नाम शामिल है.
–
एबीएस/
You may also like

सपा नेत्री पूनम पंडित के मंगेतर दीपक गिरी पर दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और 50 लाख की उगाही का आरोप

राजगढ़ःमजबूत राष्ट्र का निर्माण संयुक्त परिवार की परंपरा से संभव-प्रांत संयोजिका नीता गोस्वामी

अ.भा.कालिदास समारोह और हस्तशिल्प मेले का गठबंधन टूटा…!

उप मुख्यमंत्री शुक्ल सोमवार को करेंगे एक फॉरेस्ट ऑफिसर की डायरी” का विमोचन

विदिशा में 30 अक्टूबर से होगा सांसद खेल महोत्सव, केंद्रीय खेल मंत्री, सीएम मोहन यादव और कपिल देव करेंगे शुभारंभ




