Patna, 9 सितंबर . बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में विकासशील स्वराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश निषाद ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. उन्होंने इस क्रम में अपनी पार्टी का विलय भी भाजपा में करने की घोषणा कर दी.
बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सभी को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई और पार्टी में स्वागत किया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इस मौके पर आयोजित मिलन समारोह में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में चौतरफा विकास हो रहा है. सरकार रोजाना जन कल्याणकारी कार्य कर रही है. बिहार सरकार महिलाओं, दलितों के कल्याण सहित सभी वर्गों के उत्थान के लिए तत्परता से काम कर रही है.
उन्होंने पार्टी में आए लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि इन सभी लोगों के पार्टी में आने से पार्टी और मजबूत होगी और संगठन में धार बढ़ेगी.
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में एनडीए की जीत तय है और दो तिहाई बहुमत से सरकार बनने जा रही है. मुकेश निषाद के भाजपा में आने से पार्टी मजबूत हुई है.
भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद मुकेश निषाद ने कहा कि उन्होंने पीएम Narendra Modi और भाजपा के कार्यों से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण की. भाजपा राम मंदिर बनाने वाली पार्टी है.
उन्होंने कहा कि हम सभी भगवान राम को शुरू से आराध्य मानते हैं. निषाद समाज सहित अति पिछड़ा समाज का एक-एक वोट भाजपा को दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी.
मुकेश निषाद ने कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे वे पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे. इस मौके पर विशाल कुमार राम, अमित विक्रम, जनार्दन कुशवाहा, डॉ. सुरेंद्र सहनी सहित सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली. मुकेश निषाद ने वीआईपी के संस्थापक मुकेश सहनी के साथ राजनीति शुरू की थी और बाद में अलग पार्टी बना ली थी.
–
एमएनपी/एसके
You may also like
घाटशिला उपचुनाव के लिए भाजपा ने बाबूलाल, अन्नपूर्णा और चंपाई सहित 40 नेताओं को बनाया स्टार प्रचारक
उपराज्यपाल सिन्हा ने श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की 36वीं बैठक की अध्यक्षता की
झारखंड पुलिस नियम कानून को ठेंगा दिखाकर कर रही काम: बाबूलाल
दिवाली-छठ को लेकर डीजीपी ने की समीक्षा बैठक, विधि-व्यवस्था और शांति बनाये रखने का निर्देश
आयुर्वेदिक उपाय से पेट की गैस से तुरंत राहत कैसे पाएं