Mumbai , 4 नवंबर . Bollywood में कुछ फिल्में और गाने ऐसे होते हैं जो लोगों के दिलों में हमेशा बसे रहते हैं. ऐसे ही एक गाने को लेकर Tuesday को अक्षय कुमार ने social media अकाउंट पर एक खास वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने Bollywood स्टार कटरीना कैफ को याद किया. यह वीडियो सिर्फ नए गाने का हिस्सा नहीं है, बल्कि पुराने समय की यादों का भी जश्न है.
वीडियो में अक्षय कुमार के साथ दिशा पटानी नजर आ रही हैं. दोनों का अंदाज मजेदार और एनर्जी से भरा हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो में अक्षय कुमार दिशा का हाथ पकड़ते हुए चलते हैं और फिर उनके साथ डांस करने लगते हैं. इस दौरान बैकग्राउंड में ‘वेलकम’ फिल्म का ‘ऊंचा लंबा कद’ गाना चल रहा होता है. वीडियो के आखिर में अक्षय कुमार यह कहते हुए सुनाई देते हैं, ‘हम आपको याद कर रहे हैं, कटरीना.’
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए अक्षय ने लिखा, “दिल से दिल तक… वाह, 18 साल हो गए, और यह गाना अब भी सबका फेवरट है. पुरानी यादों के साथ, दिशा और मैं… लेकर आ रहे हैं ‘वेलकम टू द जंगल’… अपनी क्वीन कैटरीना को कभी नहीं भूलेंगे.”
इस वीडियो को देखने के बाद फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि इस गाने का रीक्रिएटेड वर्जन फिल्म में देखने को मिलेगा.
बता दें कि ‘वेलकम टू द जंगल’ फिल्म का निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं और इसमें अक्षय कुमार के साथ दिशा पटानी, रवीना टंडन, लारा दत्ता, संजय दत्त, सुनील शेट्टी और अरशद वारसी जैसे बड़े कलाकार हैं. यह फिल्म ‘वेलकम’ फ्रेंचाइजी की तीसरी कड़ी है. पहली फिल्म ‘वेलकम’ साल 2007 में आई और दूसरी फिल्म ‘वेलकम बैक’ साल 2015 में आई.
पहली फिल्म में कटरीना कैफ, अनिल कपूर, नाना पाटेकर, परेश रावल और मल्लिका शेरावत भी नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता पाई थी.
–
पीके/एबीएम
You may also like

6 भाई बहनों में सबसे छोटे, मारुति सुजुकी में की नौकरी... कौन हैं IAS सचिन गुप्ता? जिन्हें अभय चौटाला ने धमकाया

बर्फ की सफेद चादर में लिपटा बद्रीनाथ धाम, उमड़ा भक्तों का हुजूम

मुख्यमंत्री नीतीश ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाकर एनडीए के पक्ष में मांगा वोट

संजीव कुमार: जवानी में किए उम्रदराज रोल, अपने अभिनय से अमर किए कई किरदार

सर्दी में बार-बार बीमार पड़ते हैं? तो किचन की इन 5 मामूली चीज़ों को बना लें अपना डॉक्टर




