New Delhi, 29 अक्टूबर . गुरुनानक जयंती यानी प्रकाश पर्व पर 2100 सिख तीर्थयात्रियों को Pakistan जाने की अनुमति मिल गई है. India में Pakistanी हाई कमीशन की ओर से social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर यह जानकारी साझा की गई है.
India में Pakistanी हाई कमीशन की ओर से social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा गया, “New Delhi स्थित Pakistan उच्चायोग ने श्री गुरु नानक देव जी के जन्मोत्सव में भाग लेने के लिए India के सिख तीर्थयात्रियों को 2100 से अधिक वीजा जारी किए हैं. यह उत्सव 4 से 13 नवंबर 2025 तक Pakistan में आयोजित किया जाएगा.”
बता दें कि 1974 में India और Pakistan प्रोटोकॉल के तहत इन तीर्थयात्रियों को Pakistan भेजा जाएगा. यह अटारी-वाघा बॉर्डर से होते हुए ननकाना साहिब और करतारपुर साहिब समेत तमाम पवित्र गुरुद्वारों का दर्शन करेंगे.
2019 में करतारपुर कॉरिडोर सिख तीर्थयात्रियों के वीजा-मुक्त यात्रा के लिए खोला गया था. इस कॉरिडोर से गुरुद्वारा दरबार साहिब तक पहुंचना आसान है. बता दें कि करतारपुर साहिब गुरुद्वारा का काफी महत्व है. India और Pakistan के बीच 2019 में खास समझौता हुआ था. इस समझौते के तहत भारतीय मूल के सभी तीर्थयात्री इस कोरिडोर का उपयोग कर सकते हैं.
दरअसल, गुरु नानक देव ने इसी गुरुद्वारे में अपना आखिरी समय बिताया था. यह गुरुद्वारा दोनों देशों के लिए बेहद खास है. प्रकाश पर्व के मौके पर सिख श्रद्धालु India Government की अनुमति पर दर्शन के लिए यहां जाते हैं.
हाल के दिनों में दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़े हैं. India के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद Pakistan पर कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं. Pakistan के साथ India ने सिंधु जल समझौता रद्द कर दिया. दोनों पक्षों के बीच हमले भी हुए. India ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत Pakistan के 9 आतंकी ठिकानों पर जमकर तबाही मचाई थी. ऐसे में इस यात्रा को सुरक्षा के दृष्टिकोण से अहम माना जा रहा है.
–
केके/डीकेपी
You may also like

मां-बेटीˈ एकसाथ हुई प्रेग्नेंट डिलीवरी भी एक ही दिन हुई डॉक्टरों ने बताया कुदरत का करिश्मा﹒

अगरˈ इस रूप में दिख जाए काला कुत्ता तो समझ लीजिए शनिदेव हैं प्रसन्न जीवन में आने लगती हैं शुभ घटनाएं﹒

मात्रˈ 1 दिन में मिर्गी का अचूक रामबाण उपाय जिससे आपको जिंदगीभर मिर्गी और लकवा नही होगा जानकारी आगे बढ़ा कर लोगो का भला करे﹒

च्युइंगम निगलने के स्वास्थ्य पर प्रभाव: जानें क्या होता है

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 30 अक्टूबर 2025 : आज कार्तिक शुक्ल अष्टमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त का समय




