कैमूर, 25 अप्रैल . बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कैमूर जिले के मोहनिया प्रखंड के बघिनी में श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह के बेटे के तिलक समारोह में शामिल होने के दौरान विपक्षी दलों, विशेष रूप से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और महागठबंधन पर तीखा हमला बोला.
उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव की मुख्यमंत्री पद की दावेदारी और महागठबंधन में चल रही खींचतान को लेकर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, “कांग्रेस और महागठबंधन की अन्य पार्टियां तेजस्वी को मुख्यमंत्री का चेहरा मानने को तैयार नहीं हैं. वे कहते हैं कि किसी भी कीमत पर तेजस्वी स्वीकार्य नहीं हैं. महागठबंधन में तो खुलेआम झगड़ा चल रहा है. राजद तेजस्वी यादव को अपना नेता मानता है, लेकिन तेजस्वी यादव और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप हैं. पूरा परिवार जमानत पर है. तेजस्वी यादव 32 साल की उम्र में 52 संपत्तियों के मालिक हैं और आय से अधिक संपत्ति के मामले में जमानत पर हैं. ऐसे लोगों को जनता आने वाले दिनों में सबक सिखाने का काम करेगी.”
पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर मंगल पांडेय ने कहा, “जिस तरह से इस घटना को अंजाम दिया गया, वह अत्यंत दुखद और मन को चोट पहुंचाने वाला है. हत्या किसी भी रूप में गलत है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि इस अपराध के दोषियों को उनकी कल्पना से भी कड़ी सजा दी जाएगी. जब पीएम मोदी ने यह बात कही है, तो यह निश्चित रूप से होगा. न तो आतंकवादी बचेंगे, न ही इस षड्यंत्र को रचने वाले.”
मंगल पांडेय ने आरोप लगाया कि राजद अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए दिल्ली में कांग्रेस नेताओं के सामने गिड़गिड़ा रहा है. तेजस्वी यादव दिल्ली के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं, लेकिन उनकी अंदरूनी लड़ाई जनता देख रही है. जनता जानती है कि चाहे राजद हो या कांग्रेस, ये भ्रष्टाचारी दल हैं, जो बिहार के विकास को बाधित करते हैं. बिहार की जनता विकास से समझौता नहीं करेगी. ये दल बिहार के विकास के रास्ते में रोड़ा हैं. जनता इनके भ्रष्टाचार और जंगलराज को भूली नहीं है.
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव और एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर मंगल पांडेय ने कहा, “एनडीए में सब कुछ 1000 प्रतिशत ठीक है. गांव से लेकर प्रदेश तक एनडीए एकजुट है. हमारे सभी पांच दलों के कार्यकर्ता एक साथ कार्यक्रम कर रहे हैं और डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियां जनता तक पहुंचा रहे हैं. एनडीए आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और 220 से अधिक सीटें जीतेगी. केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ बिहार की जनता तक पहुंच रहा है, जिसके आधार पर जनता एनडीए को फिर से चुनेगी.”
–
एकेएस/डीएससी
The post first appeared on .
You may also like
Honda Amaze ZX vs Honda City V: Which Sedan Offers Better Value Under ₹13 Lakh?
बड़े दिनों बाद रिलांयस की लंबी छलांग, 37 लाख निवेशकों की चांदी, सेंसेक्स 400 अंक उछला,
Jajpur महिला के साथ सुनसान जगह पर कई लोगों ने किया दुष्कर्म, विरोध किया तो...
एनआईए जांच में खुलासा, पहलगाम में नरसंहार करते वक्त आतंकियों ने की थी घटना की रिकॉर्डिंग
NCERT की नई किताबों में बड़ा बदलाव: मुगल और दिल्ली सल्तनत हटाए गए, महाकुंभ और मेक इन इंडिया को मिली जगह