Patna, 5 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के बीच BJP MP मनोज तिवारी ने एनडीए Government की जीविका योजना को आधार बनाकर इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव की नई घोषणाओं पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि ये सिर्फ ‘चुनावी लॉलीपॉप’ हैं.
BJP MP मनोज तिवारी ने कहा, “हमारी एनडीए Government ने सीएम जीविका योजना शुरू की है, जिस तरह एनडीए स्पष्ट रोडमैप के साथ कल्याणकारी योजनाएं चलाती है, उससे हर परिवार को साल में कम से कम 1.5 लाख रुपए से 2 लाख रुपए सीधे मिलते हैं. इस योजना को सोच-समझकर बनाया गया है और कुशलतापूर्वक लागू किया गया है. अगर विपक्ष के पास कोई नया विचार है, तो उन्हें उसे पेश करना चाहिए, लेकिन पहले उन्हें अपने महागठबंधन के अंदरूनी कलह को सुलझाना चाहिए.”
विपक्ष के चुनावी वादों को मनोज तिवारी ने लॉलीपॉप बताया. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में वे लोग बहुत सारे लॉलीपॉप देंगे, क्योंकि उन्हें पता है कि वे जनता की नजरों में खड़े भी नहीं हो पा रहे हैं, लेकिन मुझे बिहार की जनता पर पूरा भरोसा है कि वे एनडीए Government पर भरोसा करती हैं और आगे भी उस पर भरोसा करेंगी और उसका नतीजा 14 नवंबर को देखने को मिलेगा.
राजद द्वारा एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को ‘उग्रवादी’ कहे जाने पर BJP MP मनोज तिवारी ने कहा, “महागठबंधन से मुसलमान वोट भी दूर हो रहे हैं. अब वो कहीं मुस्लिम समाज को ही गाली न देने लगे.”
एनडीए Government की जीत का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की जनता एनडीए Government से बहुत खुश है. इस बार दोबारा मजबूत तरीके से एनडीए Government बनने वाली है. युवा, महिला और गरीबों के घर में रोशनी है, सड़क बन गई है, और एयरपोर्ट बन रहा है. सिर्फ बिहार में ही नहीं बल्कि दिल्ली में भी रेलवे स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाया गया है, जहां एक बार में 500 से ज्यादा लोग आ सकते हैं. छठ के मौके पर ज्यादा भीड़ हो जाती है. अब बिहार चुनाव में है, तो दूर-दूर से लोग वोट देने के लिए आ रहे हैं. इन लोगों के लिए भी खास तैयारी की हुई है.”
–
पीएस/पीएसके
You may also like

रजनीकांत और कमल हासन की फिल्म का ऐलान, 2 सुपरस्टार्स दिखेंगे एकसाथ, डायरेक्टर के नाम पर बिदके फैंस- गलत फैसला

ज़ोहरान ममदानी की पत्नी रमा की इतनी चर्चा क्यों?

बिहार के भविष्य और लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर वोट की अहम भूमिका: नित्यानंद राय

भारत में अक्टूबर में कारोबारी गतिविधियां बढ़ीं, सर्विसेज पीएमआई 58.9 रहा

Gooseberry Benefits : एक छोटा सा फल, लेकिन फायदे अनेक, क्या आप जानते हैं इसके ये 5 बड़े फायदे?




