अगली ख़बर
Newszop

महिला विश्व कप : न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, प्लेइंग इलेवन में बदलाव

Send Push

New Delhi, 18 अक्टूबर . न्यूजीलैंड ने महिला विश्व कप 2025 के 19वें मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है. Pakistan की टीम इस मैच में बगैर किसी बदलाव के उतरी है, जबकि न्यूजीलैंड ने एक बदलाव किया है. ब्रियरने इलिंग के स्थान पर ली ताहुहू को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है.

आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में Pakistanी टीम जीत दर्ज करते हुए अगले दौर की उम्मीदों को कायम रखने उतरी है.

न्यूजीलैंड की टीम 4 में से 1 मुकाबला जीतकर प्वाइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर मौजूद है, जबकि Pakistan की टीम शुरुआती चारों मुकाबले गंवाकर सबसे अंतिम स्थान पर है.

कोलंबो में Saturday को तापमान 30 डिग्री सेल्सियस है. पिच की सतह सूखी और सख्त है. यहां बल्लेबाजी मुश्किल नजर आ रही है. उम्मीद की जा रही है कि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, इस पिच पर स्पिनर्स हावी हो सकते हैं.

Pakistan को बल्लेबाजी में सिदरा अमीन और मुनीबा अली से उम्मीदे हैं. वहीं, गेंदबाजी में नाशरा संधू और फातिमा सना न्यूजीलैंड की बल्लेबाजों को परेशान कर सकती हैं.

दूसरी ओर, न्यूजीलैंड को सूजी बेट्स, बुक हॉलिडे और सोफी डिवाइन से बल्लेबाजी में उम्मीदें होंगी. Pakistanी बल्लेबाजों को जेस केर और अमेलिया केर के सामने संभलकर खेलना होगा.

इस मुकाबले में अगर सूजी बेट्स 75 रन बना लेती हैं, तो वह 6 हजार रन पूरा कर लेंगी. सिर्फ 68 रन बनाने के साथ बेट्स, चार्लोट एडवर्ड्स को पछाड़कर महिला वनडे इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाली दूसरी खिलाड़ी बन जाएंगी.

Pakistan की प्लेइंग इलेवन : मुनीबा अली, उमाइमा सोहेल, सिदरा अमीन, आलिया रियाज, नतालिया परवेज, फातिमा सना (कप्तान), सिदरा नवाज (विकेटकीपर), रमीन शमीम, डायना बेग, नाशरा संधू और सादिया इकबाल.

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिम्मर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), जेस केर, रोजमेरी मैयर, ली ताहुहू और ईडन कार्सन.

आरएसजी/डीएससी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें