iPhone 17 सिर्फ डिजाइन में बदलाव नहीं लाया है — इसमें ऐसे कई “hidden upgrades” हैं जो रोजमर्रा के इस्तेमाल में बड़ा फर्क डालते हैं. डुअल 48MP कैमरे से लेकर मजबूत Ceramic Shield 2 और तेज N1 चिप तक, Apple ने अपने नए iPhone में कई अहम सुधार चुपचाप शामिल किए हैं. आइए जानते हैं ऐसे 5 फीचर्स, जो ज्यादातर लोगों की नज़रों से छूट गए
1/5 – अब सभी मॉडलों में ProMotion 120Hz डिस्प्ले
iPhone 17 के बेस मॉडल में अब 6.3 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz तक का ProMotion रिफ्रेश रेट सपोर्ट है — जो पहले सिर्फ Pro मॉडल्स में मिलता था. इससे स्क्रॉलिंग अधिक स्मूद, एनिमेशन अधिक फ्लुइड और स्क्रीन एक्सपीरियंस पहले से भी ज्यादा रिच हो गया है.
2/5 – Ceramic Shield 2: पहले से 3 गुना मजबूत ग्लास
Apple ने iPhone 17 में नया “Ceramic Shield 2” दिया है, जो कंपनी के अनुसार पहले से 3 गुना ज्यादा स्क्रैच रेसिस्टेंट है. यह अपग्रेड भले ही ज्यादा प्रचार में नहीं आया हो, लेकिन रोजमर्रा की मजबूती के लिहाज से यह काफी महत्वपूर्ण है.
3/5 – डुअल 48MP Fusion कैमरे
iPhone 17 के बेस मॉडल में अब दोनों रियर कैमरे — मुख्य और अल्ट्रा-वाइड — 48MP सेंसर के साथ आते हैं. यह पिछले मॉडल के मुकाबले एक बड़ा सुधार है, जिससे फोटो में ज्यादा क्लैरिटी, डीटेल और डायनेमिक रेंज मिलती है.
4/5 – नया इन-हाउस N1 नेटवर्किंग चिप
iPhone 17 सीरीज में Apple ने नया N1 नेटवर्किंग चिप जोड़ा है, जो Wi-Fi 7, Bluetooth 6 और बेहतर Thread कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है. यह अपग्रेड यूज़र्स को सीधे नज़र नहीं आता, लेकिन बैकग्राउंड में यह कनेक्शन की स्थिरता और स्पीड को काफी बेहतर बनाता है.
5/5 – ज्यादा बेस स्टोरेज और ब्राइटर डिस्प्ले
iPhone 17 का बेस वेरिएंट अब 256GB स्टोरेज से शुरू होता है, जो पहले के मुकाबले दोगुना है. इसके अलावा, डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस भी बढ़कर 3,000 निट्स तक पहुंच गई है, जिससे आउटडोर विज़िबिलिटी और बेहतर हो गई है. ये छोटे लेकिन प्रभावी बदलाव iPhone 17 को एक प्रैक्टिकल अपग्रेड बनाते हैं.
You may also like

मोहम्मद शमी का करियर होगा खत्म? सेलेक्टर्स के इस फैसले ने किया बहुत कुछ साफ... बाहर करने की ये बड़ी वजह आई सामने

वो जमीन पर सोया था, बैंक वाले बाबू ने मुंह पर सूसू कर दिया! बगल में खड़ा कुत्ता भी हरकत देखकर शर्माया

कनाडा में डिग्री ले ली, अब PR भी चाहिए? विदेशी छात्रों को इस राज्य में मिलेगा हमेशा के लिए बसने का मौका

138वां कैंटन फेयर संपन्न

भारतीय मतदाता बनने के लिए सिद्ध करनी होगी नागरिकता: राजीव रंजन सिंह





