चेन्नई, 4 सितंबर . साउथ इंडियन स्टार राम पोथिनेनी की अपकमिंग फिल्म ‘आंध्रा किंग तालुका’ रिलीज होने को तैयार है. अभिनेता ने दूसरा गाना ‘पप्पी शेम’ की रिलीज डेट के साथ इसका पोस्ट जारी किया है.
राम ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर ‘पप्पी शेम’ गाने की रिलीज डेट के साथ एक पोस्टर पोस्ट किया है, जिसमें लिखा है, “गाना ‘पप्पी शेम’ 8 सितंबर को रिलीज होगा.”
महेश बाबू पी द्वारा निर्देशित ‘आंध्रा किंग तालुका’ 28 नवंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इससे पहले इसका पहला गाना ‘नुव्वुंते चले’ रिलीज किया गया था, जिसमें राम और भाग्यश्री रोमांस करते नजर आ रहे थे. अनिरुद्ध रविचंदर ने इसे अपनी आवाज दी है, तो राम पोथिनेनी ने खुद इसके लिरिक्स लिखे हैं. खास बात यह है कि राम ने इस फिल्म से बतौर गीतकार डेब्यू किया है. इस गाने को म्यूजिक डायरेक्टर जोड़ी विवेक और मर्विन ने बड़ी खूबसूरती से तैयार किया है.
‘नुव्वुंते चले’ गाने ने राम पोथिनेनी के लिए एक नई पहचान बनाई है, जहां वह सिर्फ अभिनेता नहीं बल्कि एक अच्छे गीतकार भी साबित हो रहे हैं. गाना हर किसी के दिल में अपनी जगह बना रहा है. गाने को कई विदेशी लोकेशन्स पर शूट किया गया है. गाने की शूटिंग का एक बड़ा हिस्सा रात के समय शूट हुआ है, जिससे गाने में रोमांटिक माहौल तैयार हुआ है.
फिल्म का प्रोमो भी रिलीज कर दिया गया है. प्रोमो में दिखाया गया है कि राम एक सुपरस्टार के बहुत बड़े फैन होते हैं. वहीं, सुपरस्टार का किरदार कन्नड़ अभिनेता और फिल्म मेकर उपेंद्र निभा रहे हैं. उपेंद्र फिल्म में सूर्या कुमार नाम के किरदार में दिखेंगे. राम पोथिनेनी के किरदार का नाम सागर है.
फिल्म में राम और भाग्यश्री बोरसे मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा, फिल्म में राव रमेश, मुरली शर्मा, सत्य, राहुल रामकृष्ण और वीटीवी गणेश जैसे कलाकार भी नजर आएंगे.
महेश बाबू के निर्देशन में बनी फिल्म को निर्माता रवि शंकर और नवीन यरनेनी ने मिलकर बनाया है. उनकी प्रोडक्शन कंपनी मिथ्री मूवी मेकर्स है, जो टी-सीरीज के साथ मिलकर फिल्म बना रही है.
–
एनएस/जीकेटी
You may also like
दो बच्चों की` विधवा मां चुपके-चुपके कर रही थी बॉयफ्रेंड संग रोमांस, बेटे ने देख लिया तो… हो गया खूनी खेल
Crime: 15 साल की लड़की के साथ 65 साल के बुजुर्ग ने किया बलात्कार, फिर दी जान से मारने की धमकी और ...
महाराष्ट्र : एकनाथ शिंदे गुट का दावा- उद्धव ठाकरे के दो विधायकों को छोड़कर संपर्क में सभी
भारत में दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री अगस्त में 13.73 लाख यूनिट के पार : फाडा
पिता ने अपने` 10 साल के बेटे की इजाजत के बिना पढ़ा उसका लेटर कोर्ट ने सुनाई 2 साल की सजा