वाशिंगटन, 14 अक्टूबर . पूर्व अमेरिकी President जो बाइडेन ने 20 जीवित बंधकों की वापसी और युद्धविराम समझौते का स्वागत किया. उन्होंने अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप को ‘नए युद्धविराम समझौते को अंतिम रूप देने’ के लिए बधाई दी.
बाइडेन ने एक्स पोस्ट के जरिए ट्रंप प्रशासन का आभार जताते हुए कहा, “मैं बेहद आभारी और राहत महसूस कर रहा हूं कि यह दिन आ गया उन आखिरी 20 जीवित बंधकों के लिए जो अकल्पनीय नरक से गुजरे और आखिरकार अपने परिवारों और प्रियजनों से मिले, और गाजा में उन नागरिकों के लिए जिन्होंने अथाह क्षति झेली. आखिरकार उन्हें अपना जीवन फिर से शुरू करने का मौका मिलेगा.”
ट्रंप की सराहना करते हुए उन्होंने आगे लिखा, “इस समझौते का रास्ता आसान नहीं था. मेरे प्रशासन ने बंधकों को घर वापस लाने, फिलिस्तीनी नागरिकों को राहत पहुंचाने और युद्ध समाप्त करने के लिए अथक प्रयास किया. मैं President ट्रंप और उनकी टीम की सराहना करता हूं कि उन्होंने नए युद्धविराम समझौते को अंतिम रूप देने के लिए काम किया.”
इजरायल और फिलिस्तीन के लिए शांति सद्भाव की कामना करते हुए उन्होंने लिखा, “अब, संयुक्त राज्य अमेरिका और दुनिया के समर्थन से, मध्य पूर्व शांति की राह पर है और मुझे उम्मीद है कि यह कायम रहेगा और इजरायलियों और फिलिस्तीनियों दोनों के लिए समान रूप से शांति, सम्मान और सुरक्षा वाला भविष्य होगा.”
हमास ने Monday को गाजा में बचे हुए 20 बंधकों को रिहा कर दिया. यह लगभग 2,000 फिलिस्तीनी बंदियों के लिए एक अदला-बदली समझौते का हिस्सा था.
बाद में, 20 से ज्यादा देशों के विश्व नेताओं ने मिस्र में डोनाल्ड ट्रंप और मिस्र के President अब्देल फतह अल-सीसी की सह-अध्यक्षता में एक शिखर सम्मेलन में मुलाकात की ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सीमित युद्धविराम को स्थायी शांति में बदला जा सके. यहीं ट्रंप ने कहा कि “आखिरकार, मध्य पूर्व में शांति आ गई है.”
–
केआर/
You may also like
Most Holidays- भारत में नहीं इन देशों में मिलती हैं सबसे अधिक छुट्टियां, जानिए इन देशों के बारे में
मोहम्मद सिराज को मिला मेहनत का फल, इस खास अवॉर्ड के साथ रवाना हुए ऑस्ट्रेलिया
Skin Care Tips- इन कारणों की वजह से सर्दी में ड्राई हो जाती हैं आपकी स्किन, जानिए इसके बारे में
Dhanteras 2025 : धनतेरस पर घर ले आएं ये 7 चीजें, दुर्भाग्य होगा दूर, धन-धान्य से भर जाएगी आपकी झोली
UP: 5 वर्ष पूर्व पति और बच्चों को छोड़ प्रेमी संग भागी पत्नी, अब 35 लाख का मुआवजा देख डोला मन तो आ गई...करने लगी ये कांड...