गाजीपुर, 30 अगस्त . उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने Saturday को वाराणसी प्रवास के बाद गाजीपुर जनपद में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हेलीकॉप्टर से हवाई सर्वेक्षण किया. इस दौरान उन्होंने राहत बचाव के कार्य में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने हेलीकॉप्टर से बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के उपरांत जिला एवं मंडल स्तर के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.
Chief Minister ने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएं. उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्रशासनिक अमला सतत निगरानी में रहे, शरणालयों में रहने वाले लोगों को भोजन, पानी और स्वास्थ्य सेवाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएं.
Chief Minister ने स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार हर नागरिक के साथ खड़ी है और आपदा की इस घड़ी में किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है. सीएम योगी ने मवेशियों के चारे, पीने के पानी की शुद्धता और स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा. साथ ही उन्होंने बाढ़ग्रस्त गांवों में दवाओं, एंटी स्नेक वेनम और एंटी रेबीज टीकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने का आदेश दिया. Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने राहत और बचाव कार्यों को और तेज करने तथा बाढ़ पीड़ितों को तुरंत सहायता पहुंचाने पर जोर दिया.
ज्ञात हो गाजीपुर इन दिनों बाढ़ की विभीषिका झेल रहा है. कई इलाकों में बाढ़ आने से किसानों की फसलें जलमग्न हो गई हैं. कई संपर्क मार्गों में पानी भर गया है. जिला प्रशासन स्थिति पर नजर रख रहा है और बाढ़ से निपटने की तैयारी पूरी कर ली है. गहमर बाईपास के इलाके में पानी भर जाने के कारण संपर्क मार्ग बाधित है. नाव लोगों का सहारा बनी है.
इसी तरह जमानियां तहसील में अधिकारियों ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों को बीमारियों से बचाव के उपाय बताते हुए गांव में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया. आज सुबह से जलस्तर स्थिर होने के बाद लोगों को आने वाले दिनों में पानी घटने की उम्मीद है.
–
विकेटी/एएस
You may also like
राष्ट्रीय राजमार्ग लिंक रोड निर्माण में तालाब से अवैध खनन के खिलाफ याचिका पर कम्पनी को नोटिस
फ्लैश बाढ़ प्रभावित तवी आइलैंड के दौरे पर पहुंचे अजय कुमार सढोत्रा, भाजपा पर साधा निशाना
बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए बनी विधायक पहुंचे दुग्गनी, 38 परिवारों को दी त्वरित राहत
डिवाइडर तोड़कर 40 फीट दूर दुकान में घुसा कार
औषधीय पादक बोर्ड के चेयरमेन विकास मरकाम ने किया पौधारोपण का औचक निरीक्षण