रांची, 3 अक्टूबर . Jharkhand के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) के. रवि कुमार ने बैंक खातों का ब्योरा नहीं देने के कारण सात रजिस्टर्ड पार्टियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
इन पार्टियों में Jharkhand की क्रांतिकारी पार्टी, Jharkhand पार्टी (सेक्युलर), लोक जन विकास मोर्चा, राष्ट्रीय देशज पार्टी, राष्ट्रीय संगाइल पार्टी, Jharkhand पीपल्स पार्टी और राष्ट्रीय जनक्रांति मोर्चा शामिल हैं. ये पार्टियां रांची सहित राज्य के अलग-अलग जिलों के पते पर रजिस्टर्ड हैं. हालांकि, इन्हें चुनाव आयोग की ओर से मान्यता प्राप्त Political दल का दर्जा नहीं दिया गया है.
इन दलों ने पिछले तीन साल (2021-22, 2022-23 और 2023-24) के अपने ऑडिटेड बैंक अकाउंट्स का ब्योरा चुनाव आयोग को नहीं दिया है. सीईओ ऑफिस की ओर से जारी पत्र में इन पार्टियों को कहा गया है कि वे अपने अस्तित्व और कामकाज से जुड़े कागजात और शपथ पत्र के साथ अपना पक्ष रखें. अगर वे समय पर जवाब नहीं देते हैं, तो माना जाएगा कि पार्टी अब एक्टिव नहीं है और इसकी जानकारी चुनाव आयोग को भेज दी जाएगी.
सूत्रों के मुताबिक, आयोग ने पाया है कि इन पार्टियों ने चुनावों में हिस्सा तो लिया, लेकिन नियम के मुताबिक विधानसभा चुनाव के 75 दिन और Lok Sabha चुनाव के 90 दिन के भीतर खर्च का विवरण नहीं दिया. यह जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के नियमों का उल्लंघन है. अब सीईओ ऑफिस ने सभी सात पार्टियों को 9 अक्टूबर तक लिखित जवाब भेजने का समय दिया है. इसके बाद 16 अक्टूबर को सुबह 11 बजे रांची स्थित सीईओ ऑफिस में सुनवाई होगी.
इस संबंध में नोटिस पार्टियों के रजिस्टर्ड पतों पर भेजा गया है. इसके साथ ही अखबारों में पब्लिक नोटिस भी जारी किया जा रहा है. इसके पहले आयोग ने इसी वर्ष जुलाई महीने में Jharkhand की सात अन्य पार्टियों India विकास मोर्चा, भारतीय जन मुक्ति पार्टी, मानव मुक्ति मोर्चा, नवजवान संघर्ष मोर्चा एवं जनसाधारण पार्टी, Jharkhand विकास दल एवं राष्ट्रीय मजदूर किसान प्रजातांत्रिक पार्टी का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की थी.
–
एसएनसी/डीएससी
You may also like
घर की खुदाई में निकली 400 किलो` वजनी रहस्यमयी तिजोरी जब खोली गई तो देखने उमड़ा पूरा गांव. जब खुला तो हर कोई रह गया दंग
वाह रे लोग वह मदद की गुहार` लगाता रहा लेकिन लोग वीडियो बनाते रहे ट्रेन से गिरने के बाद जख्मी युवक ने तड़पकर अपना दम तोड़ दिया
Video: रोटी देने वाले दोस्त के पीछे` 5 KM तक दौड़ता रहा कुत्ता पूरी कहानी भावुक कर देगी
ये साधारण सा दिखने वाला कड़ी पत्ता` 15 खतरनाक बीमारियों को करता है जड़ से खत्म तरीका जान लीजिए वरना पछताएंगे
शराब का सीमित सेवन और नई भाषाएँ: एक शोध का परिणाम