Next Story
Newszop

उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग : कप्तान रिंकू सिंह ने खेली तूफानी पारी, 27 गेंदों में बनाए ताबड़तोड़ 57 रन

Send Push

Lucknow, 27 अगस्त . उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग के 20वें मुकाबले में मेरठ मावेरिक्स के कप्तान रिंकू सिंह ने तूफानी पारी खेली. Lucknow में Wednesday को रिंकू सिंह ने 27 गेंदों में चार छक्कों और तीन चौकों की मदद से ताबड़तोड़ अंदाज में 57 रन बनाए. उनकी इस पारी की बदौलत मेरठ ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 233 रन जुटाए.

भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में टॉस जीतकर कप्तान रिंकू सिंह ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. मेरठ मावेरिक्स की टीम महज 12 रन पर अक्षय दुबे (2) का विकेट गंवा चुकी थी.

यहां से स्वास्तिक चिकारा ने माधव कौशिक के साथ दूसरे विकेट के लिए 30 रन जोड़ते हुए टीम को संभालने की कोशिश की. माधव 11 गेंदों में महज पांच रन बनाकर पवेलियन लौटे.

इसके बाद स्वास्तिक चिकारा ने ऋतुराज शर्मा के साथ तीसरे विकेट के लिए 31 रन जुटाए. चिकारा ने 31 गेंदों में चार छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से 55 रन बनाए.

टीम 9.2 ओवरों में तीन विकेट खोकर 73 रन बना चुकी थी. यहां से कप्तान रिंकू सिंह ने मोर्चा संभाला. उन्होंने ऋतुराज शर्मा के साथ चौथे विकेट के लिए 94 रन जुटाते हुए टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया.

रिंकू सिंह 57 रन की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे, जिसके बाद ऋतुराज शर्मा ने ऋतिक वत्स के साथ पांचवें विकेट के लिए 66 रन की अटूट साझेदारी करते हुए टीम को 233 के स्कोर तक पहुंचा दिया.

ऋतुराज शर्मा 37 गेंदों में पांच छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से 74 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि ऋतिक ने 8 गेंदों में चार छक्कों और 2 चौकों के साथ 35 रन बनाए.

विपक्षी टीम की ओर से भुवनेश्वर कुमार, विपराज निगम, अभिनंदन सिंह और अक्षत पांडे ने एक-एक विकेट हासिल किया.

रिंकू सिंह की कप्तानी में मेरठ मावेरिक्स छह में से तीन मुकाबले जीतकर दूसरे पायदान पर मौजूद है. इस टीम के पास छह अंक हैं, नेट रन रेट +0.223 है.

आरएसजी

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now